फतेहाबाद: फतेहाबाद के गांव टिब्बी के जोहड़ में 12 प्रवासी पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है. कुछ पक्षियों को आवारा कुत्ते नोच कर खा गए. मृत पाए गए पक्षी हिमालय क्षेत्रों के बताए गए हैं, जिनमें से एक-दो पक्षी चाइनीज भी हैं.
सूचना मिलने पर सोमवार सुबह पशुपालन एवं वन्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत पाए गए पक्षियों के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजे. फिलहाल पक्षियों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंचे वैटरनरी चिकित्सकों ने कहा कि शुरुआती जांच में ये बर्ड फ्लू जैसा मामला नहीं लग रहा है. फिर भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
ये भी पढ़िए: दादरी में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत
जानकारी के मुताबिक बीती शाम को गांव से सूचना मिली थी कि गांव के जोहड़ पर काफी पक्षी मर रहे हैं. जिसके बाद मामला सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार के संज्ञान में लाया गया, जिन्होंने पशु पालन एवं वन्य विभाग की टीम को सूचित किया. फिलहाल मृत पाए गए पक्षियों के सैंपल ले लिए गए हैं और लैब में भेज दिया गया है.