फतेहाबाद: हरियाणा सरकार की तरफ से कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. मुख्यमंत्री आवास पर हुई सर्वदलीय बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे. उनके अलावा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए.
वहीं इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी अपने निवास स्थान डांगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. सुभाष बराला के अलावा जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, बिजली मंत्री रणजीत सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा भी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुई. बैठक में सीएम मनोहर लाल ने सभी दलों के नेताओं से कोरोना को लेकर चर्चा की. इस दौरान सीएम ने सभी से कोरोना पर उनकी राय जानी.
ये भी पढ़िए: कोरोना: सीएम मनोहर लाल ने की सर्वदलीय बैठक, विधायकों से मांगे गए सुझाव
सर्वदलीय बैठक में फसल खरीद को लेकर चर्चा की गई. साथ ही खरीद के दौरान किसान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे, इसपर भी बात की गई. वहीं राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं की तरफ से कई सुझाव भी सरकार को सर्वदलीय बैठक में दिए गए हैं. जिसपर अब सरकार मंथन करेगी.