फतेहाबाद: हैदराबाद गैंगरेप कांड के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रतिक्रिया दी है. सुभाष बराला ने कहा कि इस तहर की दरिंदगी और वारदात समाज को स्वीकार्य नहीं है. एनकाउंटर किन परिस्थितियों में हुआ ये पुलिस अच्छे से जानती है.
हैदराबाद की घटना पर सुभाष बराला का बयान
इस तरह की घटनाओं के प्रति देश में आज रोष है गुस्सा है और इस तरह की घटनाएं निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इन सब घटनाओं के प्रति प्रशासन को वह सभी लोगों को मिलकर सख्त कदम उठाने होंगे और हमारी न्याय प्रक्रिया को गति पकड़नी होगी. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
ये भी जाने- हैदराबाद एनकाउंटर : दुष्कर्म-हत्या के आरोपियों के मारे जाने पर प्रतिक्रियाएं
पुलिस ने किया था मुठभेड़ में ढेर
आपको बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप करने और फिर उसकी हत्या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. शुक्रवार सुबह हैदराबाद के एनएच 44 पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपियों को ढेर किया गया था.
27 नवंबर को आरोपियों ने कथिततौर पर महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया था और बाद में जिंदा जला दिया था, जिसके बाद पूरे देश में लोग न्याय के लिए सड़क पर उतर आए थे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग उठ रही थी.
एनकाउंटर पर खड़े हुए सवाल
पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड के आरोपियों के शवों को उनके परिजनों ने लेने से मना कर दिया है. लिहाजा अब तेलंगाना पुलिस सभी आरोपियों का अंतिम संस्कार कर सकती है.