टोहाना: रविवार को पूरे देश में लोगों ने पीएम मोदी के आह्वान पर नौ बजे नौ मिनट के लिए दिया जलाया. पीएम मोदी की अपील पर आमजन के साथ तमाम हस्तियों ने अपने परिवार के साथ दीया जलाया. जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने अपने गांव मामुपुर में अपने निवास स्थान पर दिया जलाया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान गांव डांगरा में अपने परिजनों के साथ मिलकर दिया जलाया. स्थानीय विधायक दवेन्द्र सिंह बबली ने अपने निवास स्थान गांव बिढाई खेडा में दिया जलाया.
पानीपत के लोगों ने रात 9 बजे से 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद कर दीए, टॉर्च, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई. पानीपत के लोगों ने पीएम के आह्वान का जमकर समर्थन किया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम भी लोगों के बीच पहुंची. लोगों ने कहा कि वो सरकार की ओर से किए जा रहे हर कदम लका स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम