फतेहाबाद: बीजेपी के शीर्ष नेता प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं और जनता के बीच बीते 5 सालों में हुए विकास कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बीजेपी में शामिल करवाया और टोहाना में कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया.
कांग्रेस पार्टी में आया बिखराव
फतेहादाबाद में अशोक तंवर के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल न होने को लेकर सुभाष बराला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी ने जो परिवर्तन किया है. इससे कांग्रेस की और भी ज्यादा गुटबाजी सड़कों पर आई है. इससे और ज्यादा बिखराव कांग्रेस पार्टी में आया है.
राजनीतिक दलों के मैदान में उतरने पर तस्वीर होगी साफ
वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तो बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको ये पता ही नहीं है कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. अलग-अलग दलों के योद्धा जब मैदान में आएगे तब जाकर तस्वीर साफ होगी.
75 पार के नारे को साकार करने में जुटी बीजेपी
आपको बाता दें जनता से संपर्क साधने के लिए बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता जी जान से चुनाव प्रचार में जुटा है. पार्टी ने जो अबकी बार 75 पार का नारा दिया है, उस नारे को साकार करने के लिए चुनाव की तैयारियां पुरजोर चल रही है.