टोहाना: वॉर्ड 6 में रहने वाला विशाल अपने दोस्तों के संग नहर में नहाने गया था. जिसके घर ना लौटने पर परिजनों में हड़कंप की स्थिति हो गई. परिजनों ने बिना देरी किए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद में पुलिस को उसका शव हिसार रोड स्थित सिंधमुख नहर से मिला.
अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र विशाल अपने साथियों सहित नहर में नहाने के लिए घर से निकला था और देर शाम तक घर नहीं पहुंचा. छात्र के पिता बलराज को सूचना मिली कि उनके बेटे विशाल की नहर में डूबने से मौत हो गई.
मामले की जांच की जा रही
परिजनों ने अपने तौर पर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्हें तीन बजे के करीब उसके बेटे का शव हिसार रोड स्थित सिंधमुख नहर से प्राप्त हुआ है. उनके अनुसार उनके बेटे विशाल की मौत नहर में गिरने से हुई हैं. एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर कारवाई करते हुए जांच की जा रही है.