फतेहाबाद: जिले में सीबीएसई की कक्षा दसवीं के दो पेपरों में फेल होने के बाद 17 साल के छात्र ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. फेल होने के बाद छात्र अवसाद में चला गया था, जिसके बाद उसने खुद को संभाल नहीं पाया और आत्महत्या कर ली. ये मामला फतेहाबाद के सहनाल गांव का है.
पुलिस ने मृतक छात्र का शव भाखड़ा नहर से बरामद किया है, जिसकी पहचान लवप्रीत के रूप में हुआ है. छात्र 16 जुलाई से अपने घर से लापता था. दसवीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र डिप्रेशन में था. डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि भाखड़ा नहर से छात्र का शव बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि दसवीं के दो पेपरों में फेल होने के कारण लवप्रीत डिप्रेशन में चला गया था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: दसवीं कक्षा में फेल होने पर छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या