फतेहाबाद: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाओं (Haryana Board Exam 2022) में बोर्ड प्रशासन सख्ती से नकलचियों (anti cheating squad) को पकड़ा रहा है. लेकिन बोर्ड डाल-डाल तो नकलची पात-पात दिख रहे हैं. ऐसे ही एक नकलची को फतेहाबाद में पकड़ा गया. जो पेपर बोर्ड में मोबाइल को छुपाकर लाया था.
बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग की टीम फतेहाबाद के गांव भूथन के सरकारी स्कूल में पहुंची. यहां पर टीम के आने पर एक विद्यार्थी ऊपर नीचे होने लगा. जिससे फ्लाइंग टीम को शक हुआ. जब टीम ने उसका पेपर बोर्ड देखा तो दंग रह गई. पेपर बोर्ड शीशे से बनाया हुआ था और उसके अंदर मोबाइल फिट था. मोबाइल की केवल स्क्रीन ऊपर दिख रही थी. पेपर बोर्ड के ऊपर से ही मोबाइल को विद्यार्थी चला रहा था. जब मोबाइल की जांच की गई तो गैलरी में अग्रेजी विषय के उत्तर मिले. इसके बाद उस छात्र पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया. छात्र के मोबाइल की व्हाट्सऐप चैट में परीक्षा प्रश्नपत्र की 11 तस्वीरें भी मिलीं हैं. इसका वीडियो (Haryana cheating video) भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें- Haryana Board Exam 2022: पेपर आउट करवाते केंद्र अधीक्षक दबोचा गया, मोबाइल से फोटो लेकर कर रहा था वायरल
छात्र जिस बोर्ड पर कॉपी रखकर परीक्षा दे रहा था उसे जब पहली बार टीम ने चेक किया तो मोबाइल नहीं पकड़ पाई. लेकिन जब ध्यान से तफ्तीश की गई तो उसके अंदर मोबाइल फोन छिपा हुआ मिला. नकल रोधी दस्ते के सदस्य सरोज बिश्नोई ने बताया कि छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वीडियो में एंटी चीटिंग स्क्वॉयड परीक्षा कक्ष निरीक्षक से भी पूछताछ की जायेगी कि ये परीक्षा केंद्र में घुसने पर ही चेक क्यों नहीं किया गया. सोमवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड दसवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी.
फतेहाबाद जिले के दो सेंटरों में दो विद्यार्थी मोबाइल तक ले आए. इसके अलावा कुछ लड़कियां भी नकल के लिए पर्ची लेकर आई, जिन्हें पकड़ लिया गया. ये कार्रवाई बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग व वाइस चेयरमैन फ्लाइंग ने की. पकड़े गए छह विद्यार्थियों पर यूएमसी बना दी गई. इसके अलावा पकड़े गए मोबाइल अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड को भेजे जाएंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP