फतेहाबादः जांडली गांव में देर रात चोरों ने एटीएम लूट का प्रयास किया और गैस कटर की मदद से एटीएम को काटने की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन इसी बीच चोर पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंक कर फरार हो गए. वहीं जब मीडिया ने एसएचओ से बाइट लेनी चाही तो उन्होंने मीडियाकर्मियों को जेल में डालने की धमकी दे डाली.
एसएचओ ने दी जेल में डालने की धमकी
जानकारी के अनुसार जांडली गांव में देर रात चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाया. गैस कटर की मदद से चोर एटीएम को काट रहे थे, उसी समय ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. चोरों ने ईंट मारकर पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ा और फरार हो गए. वहीं जब मीडियाकर्मियों ने इस संबंध में भूना थाना के एसएचओ से बात करनी चाही तो पहले तो एसएचओ साहब ने मीडिया को कॉर्पोरेट करने की बात कही. लेकिन अपनी नाकामी से झल्लाए बैठे एसएचओ ने फिर सारा गुस्सा मीडिया कर्मियों पर ही निकाल दिया.
पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंक फरार हुए चोर
एसएचओ ने मीडिया कर्मियों को जेल में डालने की धमकी दी और काफी बदसलूकी की. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एसएचओ मीडिया कर्मियों को एटीएम लूट के मामले में बाइट देने से बच रहे हैं. मामले में फतेहाबाद के एसपी विजय प्रताप सिंह की हस्तक्षेप के बाद भूना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि चोरों के डर से पुलिस गाड़ी से बाहर ही नहीं निकली, चोर पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंक कर आराम से वहां से खिसक लिए.
ये भी पढ़ें:-आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हरियाणा रोडवेज! सरकार फैसले पर कायम, क्या होगा परिणाम?
मीडिया से पुलिस का ये कैसा व्यवहार?
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पुलिस के व्यवहार को सुधारने के लाखों यतन कर रहे हैं, लेकिन जब मीडिया कर्मियों से पुलिस इस तरह से पेश आती है, तो आम जनता का क्या होता होगा, इसका अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है. हालांकि इस मामले में मीडिया कर्मियों द्वारा डीजीपी महोदय को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है और वीडियो भेज दी गई है.