टोहाना: किसी ने बॉलीवुड को मायानगरी कहा, क्योंकि वो सपनों की जादुई दुनिया है. देश के ज्यादातर युवा हीरो-हिरोइन बनने की चाहत रखते हैं, क्योंकि यहां शोहरत, लोगों का प्यार और पैसा सब मिलता है, लेकिन सभी हीरो-हिरोइन बन जाएं ऐसा भी मुमकिन नहीं. ऐसे में टोहाना के रहने वाले गौरव गिल ने बॉलीवुड में टेक्नीकल फिल्ड में हाथ आजमाया और आज एक सफल साउंड रिकॉर्डिस्ट बन गए.
गौरव मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना उपमंडल के रहने वाले हैं. गौरव गिल साउंड रिकॉर्डिस्ट के तौर पर बॉलीवुड में पिछले 5 सालों में अपना अलग मुकाम बना चुके हैं. फिलहाल गौरव अपने घर टोहाना आए हैं.
बॉलीवुड में है अपार संभावनाएं
इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के जरिए आज के युवाओं को संदेश दिया कि बॉलीवुड में एक्टिंग के अलावा करियर के सैकड़ों संभावनाएं हैं, जिन्हें हासिल कर पैसा और नाम दोनों कमा सकते हैं. गौरव गिल कहते हैं कि बॉलीवुड में रूची रखने वाले सिर्फ एक्टिंग करना चाहते हैं, जबकि इस फिल्ड में बहुत से ऐसे काम है जिसमें युवा आगे बढ़ सकते हैं और सफल करियर बना सकते हैं. निर्देशन, कैमरा, लाइट्स, स्पॉट जैसे बहुत से काम है जिसमें युवा अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.
ये पढ़ें- इंटरनेशनल शूटर मनु भाकर से दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी
कई मशहूर फिल्मों में काम कर चुके हैं गौरव
मनोज बाजपेई की फिल्म गली गुलियां में काम किया है. उन्होंने अभिनेत्री काजोल देवगन की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला में भी काम किया है. इसके अलावा हाल ही में गौरव गिल की सोनी लिव पर वेब सीरीज 'लव जे एक्शन' में काम किया है. जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है.
गौरव गिल ने इस नई वेब सीरीज के बारे में बताया कि यह काफी रोचक पर युवाओं में पसंद की जाने वाली वेब सीरीज है. यह सोशल मीडिया की रोमांचकारी दुनिया से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि ये वेब सीरीज सिंगल-डबल या ट्रिपल नहीं, फोर साइड लव स्टोरी है.
ये पढ़ें- हरियाणा सरकार बना रही है विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले शहरों का मास्टर प्लान, उपमुख्यमंत्री ने की बैठक
मायानगरी के लिए काल साबित हुआ कोरोना
गौरव गिल ने यह भी बताया कि कोरोना काल फिल्मी दुनिया के लिए आर्थिक संकट का काल रहा इस दौरान फिल्म मेकिंग का खर्चा भी पहले से बढ़कर अधिक हो गया है. जिससे सभी को संघर्ष करना पड़ रहा है कुछ लोग इस दौरान मुंबई से दिल्ली भी शिफ्ट हुए और कुछ लोग अपने घरों को वापस भी चले गए.