फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल के गांव ढेर के सरकारी स्कूल में बच्चों के बने शौचालय में लगभग सात फिट लंबा एक सांप घुस गया. सांप शौचालय के लोहे के दरवाजे के उपर कुंडली मार कर बैठ गया. अचानक स्टाफ सदस्य की निगाह दरवाजे पर बैठे सांप पर पड़ी तो उसने इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल को बताया.
स्कूल प्रिंसिपल ने इसकी सूचना वन्यजीव रक्षक विभाग को दी. तुरंत प्रभाव से वन्यजीव रक्षक डॉ. गोपी राम ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- कैथल में भाकियू ने किया प्रदर्शन, 18 मार्च को दिल्ली में होगी महापंचायत
डॉ. गोपी राम ने बताया कि ये दमन प्रजाति सांप है, जिसकी लंबाई लगभग सात फिट है. इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि मनुष्य ही नहीं किसी भी जानवर के शरीर को जकड़कर उसे नाकारा बना सकती है.
दमन प्रजाति का सांप काफी लंबा और मजबूत होता है. यही कारण है कि इस सांप को देखने वाले दहशत में आ जाते है. डॉ. गोपी राम ने बताया कि अब इसे बिना किसी नुकसान के पकड़ लिया है जिसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है.