ETV Bharat / state

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के घर मिला सांप, वन विभाग के कर्मचारियों ने किया रेस्क्यू - जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष

Snake Found In Nishan Singh House: जननायक जनता पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के घर अचानक से सांप निकल गया. घर के सदस्यों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया.

Snake Found In Nishan Singh House
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के घर मिला सांप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 5:36 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के घर अचानक सांप निकल आया. जिसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही वन्य जीव संरक्षण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम के इंचार्ज नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्होंने सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया.

नवजोत ने बताया कि सांप कमरे में लगे बिजली के होल्डर के पीछे छुपा था. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया और जंगल में छोड़ दिया गया है. नवजोत सिंह ढिल्लो ने कहा कि ये सांप कॉमन क्रेट प्रजाति का है, जो कि जहरीला नहीं होता. आमतौर पर लोग सांप को देखते ही उसे मार देते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि अधिकतर सांपों में जहर होता ही नहीं.

नवजोत ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपको सांप दिखे, तो रेस्क्यू टीम को सूचना दें. सांप को मारे नहीं, क्योंकि सांप की कई प्रजाति ऐसी भी होती हैं जिनमें बिल्कुल भी जहर नहीं होता. जननायक जनता पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सरदार निशान सिंह क घर पर जो सांप मिला है. उसमें बिल्कुल भी जहर नहीं है. उस सांप का हमने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है.

रेस्क्यू टीम के इंचार्ज नवजोत ने सांपों की पहचान भी बताई है. जिन सांपों का रंग भूरा होता है और उनके शरीर पर गोल घेरे होते हैं. वो ज्यादातर कॉमन क्रेट प्रजाति के होते हैं. इस सांपों में जहर नहीं होता. ये सांप इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचा सकते. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष के घर जो सांप मिला है. वो डेढ़ से दो फीट लंबा था. जिसका सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

फतेहाबाद: टोहाना में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के घर अचानक सांप निकल आया. जिसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही वन्य जीव संरक्षण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम के इंचार्ज नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्होंने सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया.

नवजोत ने बताया कि सांप कमरे में लगे बिजली के होल्डर के पीछे छुपा था. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया और जंगल में छोड़ दिया गया है. नवजोत सिंह ढिल्लो ने कहा कि ये सांप कॉमन क्रेट प्रजाति का है, जो कि जहरीला नहीं होता. आमतौर पर लोग सांप को देखते ही उसे मार देते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि अधिकतर सांपों में जहर होता ही नहीं.

नवजोत ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपको सांप दिखे, तो रेस्क्यू टीम को सूचना दें. सांप को मारे नहीं, क्योंकि सांप की कई प्रजाति ऐसी भी होती हैं जिनमें बिल्कुल भी जहर नहीं होता. जननायक जनता पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सरदार निशान सिंह क घर पर जो सांप मिला है. उसमें बिल्कुल भी जहर नहीं है. उस सांप का हमने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है.

रेस्क्यू टीम के इंचार्ज नवजोत ने सांपों की पहचान भी बताई है. जिन सांपों का रंग भूरा होता है और उनके शरीर पर गोल घेरे होते हैं. वो ज्यादातर कॉमन क्रेट प्रजाति के होते हैं. इस सांपों में जहर नहीं होता. ये सांप इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचा सकते. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष के घर जो सांप मिला है. वो डेढ़ से दो फीट लंबा था. जिसका सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भूकंप: सुबह 4 बजे के करीब महसूस किए गए झटके, सोनीपत रहा केंद्र, जानें कितनी रही तीव्रता

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मौसम विभाग ने जताई हरियाणा में बारिश की संभावना, लोगों को मिलेगी स्मॉग से राहत

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में युवक ने की आत्महत्या: एलएलबी फर्स्ट ईयर का था छात्र, मानसिक रूप से था परेशान

Last Updated : Nov 26, 2023, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.