ETV Bharat / state

फतेहाबाद में सड़क पर नाच रहा था नाग-नागिन का जोड़ा, देखने के लिए उमड़ी भीड़ - हिंदी खबर

फतेहाबाद के गांव जमालपुर में एक नाग-नागिन के जोड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. उसके बाद मामले की सूचना वर्ल्ड लाइफ अधिकारियों को दी गई.

डांस करते नाग-नागिन
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 1:14 PM IST

फतेहाबाद: जिले के गांव जमालपुर में एक नाग-नागिन डांस करते देखे गए. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना टोहाना के वाइल्ड लाइफ कार्यकर्ता को दी. जिसके बाद सूचना पाकर वो मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाग-नागिन किस तरीके से एक दूसरे लिपट-लिपट कर नाच रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

उसके बाद उन्होंने ये वीडियो जिले के वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को भेजा. और सूचना पाकर वाइल्ड लाइफ अधिकारियों ने बताया कि यह इनके प्रजनन का वक्त है. इस समय इन्हें पकड़ना ठीक नहीं होगा. अभी एक दो दिन इंतजार किया जाए, क्योंकि अगर अभी इन्हें पकड़ा गया तो गुस्से में नुकसान पहुंचा सकते हैं.

फतेहाबाद: जिले के गांव जमालपुर में एक नाग-नागिन डांस करते देखे गए. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना टोहाना के वाइल्ड लाइफ कार्यकर्ता को दी. जिसके बाद सूचना पाकर वो मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाग-नागिन किस तरीके से एक दूसरे लिपट-लिपट कर नाच रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

उसके बाद उन्होंने ये वीडियो जिले के वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को भेजा. और सूचना पाकर वाइल्ड लाइफ अधिकारियों ने बताया कि यह इनके प्रजनन का वक्त है. इस समय इन्हें पकड़ना ठीक नहीं होगा. अभी एक दो दिन इंतजार किया जाए, क्योंकि अगर अभी इन्हें पकड़ा गया तो गुस्से में नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Intro:गांव जमालूपर शेखा के बाहर माईनर किनारे देखे गया अन्तक्रिया में लिप्त सांप का जोडा, पास में ही एक बहुतकनीकी संस्थान, वाईड लाईफ को दी गई सुचना, अभी समय उचित नहीं, सोमवार को किया जाएगा रेस्कूय। Body:उपमण्डल के गांव जमालपूर में एक नाग-नागिन अन्तक्रिया में लिप्त देखे गए जिसका सुचना टोहाना के वल्र्ड लाईफ कार्यकर्ता को दी गई तो वो मौके पर पहुचे व इसकी विडियों बना कर जिला के वल्र्ड लाईफ अधिकारियों को भेजी गई जिसके बाद उन्होनें बतााय कि यह समय इनके प्रजनन का समय है। इस समय इन्हें पकडना ठीक नहीं होता बेहतर है कि दो दिन इनजार किया जाए क्योकि अगर इन्हें अभी पकडा गया तो यह गुस्से में नुकसान पहुचा सकते है साथ में इन्हें भी नुकसान पहुच सकता है। इस वाक्या की सुचना इसके नजदीक के पालिटैक कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा वाईड लाईफ कार्यकर्ता को दी गई थी क्योकि यह कॉलेज 15जुलाई से नए सत्र के लिए खुल रहा है उन्हें इसका डरा सता रहा था कि कही कॉलेज खुलने के बाद इस जाडे से कोई नुकसान न हो जाए। ऐसी सिथती को दख्ेखते हुए वाईड लाईफ कार्यकर्ता ने पालिटैकनीक कॉलेज की प्राथमिक कीट में जहररोधी दवा को रखवा दिया है जिससे अगर भविष्य में भी ऐसी कोई घटना हो तो उससे निपटा जा सके। अभी सोमवार के बाद अगर ये जोड़ा यहां देखा जाता है तो इसे पकड कर यहां से दूर भेजा जाएगा पर फिलहाल इसके बारे में कॉलेज गार्ड को सुचित कर दिया गया है कि वो इसके देखे जा रहे स्थान व बिल के आस-पास किसी को जाने न दे। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट

विजुवल -
bite1 - तरूण गोयल वाईल्ड लाईफ कार्यकर्ता सहयोगी
vis1 - गांव के बाहर अन्तक्रिया में लिप्त नाग-नागिन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.