फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में सांसद सुनीता दुग्गल की सांसद निधि से 18 गांवों व गौशालाओं के लिए आए नए टैंकरों में खामियां मिली है. पब्लिक हेल्थ कार्यालय में टैंकर लेने पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने टैंकर लेने से ही मना कर दिया. उन्होंने एक टैंकर के जले हुए टायर दिखाते हुए कहा कि कई टैंकरों में इसी तरह की कमियां हैं, जो बाद में उनके काम नहीं आएंगे. टैंकर के टायर काफी हद तक जले, घिसे हुए थे और किसी भी चीज से रगड़ते ही टायर भरभरा रहे थे.
ये भी पढे़ं: Rohtak News: अरविंद शर्मा ने 5 राज्यों के चुनाव में किया जीत का दावा, भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा निशाना
इस दौरान मौके पर टैंकर बांटने पहुंची सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने लोगों को आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि टायरोंं को जल्दी ही रिप्लेसमेंट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये टैंकर जिस कंपनी से आए हैं, उन्हीं से बदलवाए जाएंगे. जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर सुनीता दुग्गल पर्दा डालती हुई नजर आई.
टैंकर लेने आए कई ग्रामीणों ने कहा कि टैंकरों में जले हुए टायर लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि टायर दो या तीन महीने तक ही खराब हो जाएंगे. इसको लेकर सुनीता दुग्गल भी अधिकारियों को बचाते हुए नजर आई. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा 6 महीने की गारंटी दी गई है. इन टायरों को बदला जाएगा. लेकिन वह यह जवाब नहीं दे पाई की जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों द्वारा टैंकर की खरीद करने के बाद उन्हें जांचा क्यों नहीं किया गया. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि टैंकरों के जले हुए टायरों की समस्या का मामला बाद में उनके सामने आया है.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि लगातार जनसंवाद कार्यक्रम अपनी लोकसभा में किया जा रहा है. लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है. कुछ समस्याओं के निदान को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा गया है. पांच राज्यों में हो रही चुनावों को लेकर भी सांसद ने कहा कि इन राज्यों में बीजेपी टिकट के लिए मारामारी मची है. उन्हें राजस्थान के अलवर इलाके का पदभार सौंपा गया है. वहां पर वह पार्टी का प्रचार प्रसार कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है.