ETV Bharat / state

फतेहाबाद: ट्रैफिक व्यवस्था से खफा दुकानदारों ने किया प्रदर्शन, शटर डाउन की चेतावनी

फतेहाबाद के रतिया में सड़क के बीच में वाहन रुकवाने की व्यवस्था को लेकर दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस व्यवस्था को जल्द नहीं हटाया गया तो वे सभी दुकानों को बंद कर चाबियां उपायुक्त के सामने फेंक देंगे.

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दुकानदारों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 10:46 PM IST

फतेहाबाद: जिले के रतिया इलाके के मेन बाजार में सड़क के बीचों बीच वाहन रुकवाने की व्यवस्था को लेकर दुकानदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दुकानदारों का प्रदर्शन

दुकानदारों ने प्रशासन से इस व्यवस्था को जल्द खत्म करने की मांग की. दुकानदारों का आरोप है कि एक तो बाजार पहले से ही संकरा है, ऊपर से प्रशासन की इस व्यवस्था से बाजार में और भी भीड़ हो जाती है. जिसके कारण लोग यहां आने से कतराने लगे हैं.

विरोध प्रदर्शन के दौरान एक दुकानदार की तबीयत बिगड़ गई. जिसके लिए एबुलेंस मंगाई गई. लेकिन ट्रैफिक के कारण एंबुलेंस बाजर में नहीं घुस पाई. जिसको लेकर दुकानदार और भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया.

दुकानदारों को समझाने के लिए पहुंची पुलिस से भी दुकानदारों की काफी गहमागहमी हुई. नौबत तू-तड़ाक तक आ गई. दुकानदारों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया है. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया है. अगर प्रशासन का ऐसा ही रवैया रहा तो वे जल्द ही शटर डाउन करेंगे और दुकान की चाबियां प्रशासन के सामने फेंक देंगे.

दुकानदारों का कहना है कि सड़क के बीच में मोटरसाइकिल खड़े होने के चलते आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. एंबुलेंस और अग्निशमन की गाड़ियां भी नहीं गुजर पातीं. ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

फतेहाबाद: जिले के रतिया इलाके के मेन बाजार में सड़क के बीचों बीच वाहन रुकवाने की व्यवस्था को लेकर दुकानदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दुकानदारों का प्रदर्शन

दुकानदारों ने प्रशासन से इस व्यवस्था को जल्द खत्म करने की मांग की. दुकानदारों का आरोप है कि एक तो बाजार पहले से ही संकरा है, ऊपर से प्रशासन की इस व्यवस्था से बाजार में और भी भीड़ हो जाती है. जिसके कारण लोग यहां आने से कतराने लगे हैं.

विरोध प्रदर्शन के दौरान एक दुकानदार की तबीयत बिगड़ गई. जिसके लिए एबुलेंस मंगाई गई. लेकिन ट्रैफिक के कारण एंबुलेंस बाजर में नहीं घुस पाई. जिसको लेकर दुकानदार और भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया.

दुकानदारों को समझाने के लिए पहुंची पुलिस से भी दुकानदारों की काफी गहमागहमी हुई. नौबत तू-तड़ाक तक आ गई. दुकानदारों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया है. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया है. अगर प्रशासन का ऐसा ही रवैया रहा तो वे जल्द ही शटर डाउन करेंगे और दुकान की चाबियां प्रशासन के सामने फेंक देंगे.

दुकानदारों का कहना है कि सड़क के बीच में मोटरसाइकिल खड़े होने के चलते आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. एंबुलेंस और अग्निशमन की गाड़ियां भी नहीं गुजर पातीं. ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

Intro:फतेहाबाद के रतिया इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर दुकानदारों का जोरदार प्रदर्शन व जमकर किया हंगामा, दुकानकारों की पुलिस के साथ गहमागहमी और जमकर हुई तू तड़ाक,प्रदर्शन करते दौरान एक दुकानदार को आया चक्कर, एंबुलेस बाजार में नहीं घुस सकी तो उग्र हुए दुकानदार, दुकानदारों ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तों व दुकान का शटर डाऊन करेंगे और दुकान की चाबियां प्रशासन के समक्ष फेंककर प्रदर्शन करेंगे।Body:फतेहाबाद के रतिया इलाके के मेन बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के नाम पर सड़क के बीचों बीच वाहन रुकवाने की व्यवस्था के विरोध में आज दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। दुकानदारों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इस व्यवस्था को बंद करवाने की मांग रखी और जल्द ही सभी दुकानें बंद कर दुकानों की चाबियां उपायुक्त के सामने फेंकने की चेतावनी दी। इस दौरान एक दुकानदार की तबीयत बिगड़ गई और उसे चक्कर आ गया। उसे लेने आई एंबुलेंस भी बाजार में नहीं घुस सकी तो दुकानदार उग्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। उग्र दुकानदारों को समझाने पहुंची पुलिस से भी काफी गहमागहमी हुई और जमकर तू तड़ाक की नौबत आ गई। दुकानदारों ने कहा कि दुकानदारी पहले ही मंदी थी और बाजार संकरा होने के कारण अब बाइक आदि बीच में खड़े करने की व्यवस्था की गई, लेकिन इससे रास्ता और भी संकरा हो गया और लोग यहां आने से कतराने लगे हैं, जिससे उनकी दुकानदारी मंदी हो गई है। उन्होंने कहा कि पूरा बाजार इसके खिलाफ है, सिर्फ कुछ दुकानदारों को छोड़ कर। उन्होंने बताया कि तहसीलदार को ज्ञापन दे चुके हैं और बीते दिनों डीसी के रतिया आगमन पर भी वे समस्या रख चुके हैं। डीसी के आदेशों के बावजूद पुलिस का डंडा जारी है। दुकानदारों ने कहा कि जल्द ही वे शटर डाऊन करेंगे और दुकान की चाबियां प्रशासन के समक्ष फेंककर प्रदर्शन करेंगे। दुकानदारों का कहना हैै कि सड़क के बीच में मोटरसाइकिल खड़े होने के चलते आपातकालीन सेवाए भी प्रभावित हो रही है। एंबुलेंस और अग्निशमन की गाड़ियां गुजर नहींं पाती जिसके चलतेे कोई भी बड़ा हादसाा हो सकता है। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। दुकानदारों का कहना है कि ट्रैफिक इंचार्ज रामधन उनकी सुनवाई नही कर रहे है।
बाईट: दुकानदार, रतिया
बाईट: दुकानदार,रतिया Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.