ETV Bharat / state

ARTICLE 370: फतेहाबाद में हाई अलर्ट, 4 कश्मीरी छात्राओं को मिली सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के समाप्त होने के बाद पूरे देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस प्रशासन को खासतौर पर कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा पुख्ता करने को एडवाइजरी जारी की गई है.

प्रशासनिक बैठक
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 6:08 PM IST

फतेहाबाद: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए को समाप्त करने के निर्णय के बाद गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर जम्मू-कश्मीर से बाहर देश में विभिन्न जगहों पर रह रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं.

फतेहाबाद में हाई अलर्ट

गृह विभाग की ओर से सुरक्षा को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के बारे में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के एसपी विजयप्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को आदेश प्राप्त होने के बाद फतेहाबाद में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा लगा दी गई है. इसके अलावा डीसी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई गई है.

बता दें कि फतेहाबाद में विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में 4 कश्मीरी छात्राएं पढ़ रही हैं जिनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. वहीं कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए फतेहाबाद एसपी विजयप्रताप सिंह ने जिले में सुरक्षा, शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों को विशेष निर्देश जारी किए हैं.

वहीं जिला उपायुक्त ने भी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है, ताकि कश्मीरी लोगों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इसी प्रकार से सोशल मीडिया पर झूठी और असत्य समाचार, अफवाहों और गलत संदेशों के प्रसार के खिलाफ सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा गया है.

फतेहाबाद: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए को समाप्त करने के निर्णय के बाद गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर जम्मू-कश्मीर से बाहर देश में विभिन्न जगहों पर रह रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं.

फतेहाबाद में हाई अलर्ट

गृह विभाग की ओर से सुरक्षा को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के बारे में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के एसपी विजयप्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को आदेश प्राप्त होने के बाद फतेहाबाद में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा लगा दी गई है. इसके अलावा डीसी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई गई है.

बता दें कि फतेहाबाद में विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में 4 कश्मीरी छात्राएं पढ़ रही हैं जिनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. वहीं कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए फतेहाबाद एसपी विजयप्रताप सिंह ने जिले में सुरक्षा, शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों को विशेष निर्देश जारी किए हैं.

वहीं जिला उपायुक्त ने भी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है, ताकि कश्मीरी लोगों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इसी प्रकार से सोशल मीडिया पर झूठी और असत्य समाचार, अफवाहों और गलत संदेशों के प्रसार के खिलाफ सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा गया है.

Intro:जमू-कश्मीर मामले में सुरक्षा के दृष्टिगत गृह मंत्रालय ने जारी किया देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट, फ़तेहाबाद के एसपी विजयप्रताप सिंह बोले-गृह विभाग की एडवाइजरी के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा लगाई गई, फ़तेहाबाद में विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ रही हैं 4 कश्मीरी छात्राएँ, चारों की सुरक्षा कड़ी की गई, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी, डीसी की अध्यक्षता में मीटिंग बुलाकर सभी विभागों को रखा गया है अलर्ट पर, सभी विभागों की बैठक लेकर उन्होंने गृह विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की अनुपालना करने और जम्मू एवं कश्मीर के सभी व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर आदेश दिए गए, झूठे और असत्यापित संदेशों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि लोगों में कोई अफवाह न फैले, इसके लिए सोशल मीडिया पर है कड़ी नजर।Body:जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए को समाप्त करने के निर्णय के दृष्टिगत गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर जम्मू-कश्मीर से बाहर देश में विभिन्न जगहों पर रह रहे कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। गृह विभाग की ओर से सुरक्षा को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के बारे में जानकारी देते हुए फ़तेहाबाद के एसपी विजयप्रताप सिंह ने बताया कि कल शाम को आदेश प्राप्त होने के बाद फ़तेहाबाद में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा लगा दी गई है। इसके अलावा डीसी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में जिला में सुरक्षा, शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। इस सम्बन्ध में संबंधित विभागों की बैठक लेकर उन्होंने गृह विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की अनुपालना करने को कहा और जम्मू एवं कश्मीर के सभी व्यक्तियों की सुरक्षा, विशेषकर विभिन्न हिस्सों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो। संवेदनशील क्षेत्रों में सामुदायिक सौहार्द बनाए रखने के सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने झूठे और असत्यापित संदेशों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा, ताकि लोगों में कोई अफवाह न फैले। एसपी ने बताया कि सार्वजनिक उपक्रमों जैसे कि जल, परिवहन सेवा के साथ-साथ स्वास्थ्य, अग्नि शमन इत्यादि पर विशेष चौकसी रखी जाए। पुलिस विभाग को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं। शिक्षण संस्थानों व अन्य जगहों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था करने व उनके घर वापस जाने के फैसले पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
उपायुक्त ने राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा शांति भंग करने की संभावना के मद्देनजर, पुलिस अधिकारियों को आवश्यक सावधानी बरतने और किसी भी घटना या गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए सभी संभव संसाधन जुटाने के लिए निर्देशित किया गया है। 17 अगस्त, 2019 तक भीड़भाड़ वाले व संवेदनशील इलाकों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त, संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा, यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है ताकि कश्मीरी लोगों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसी प्रकार से सोशल मीडिया पर झूठी व असत्य समाचार, अफवाहों और गलत संदेशों के प्रसार के खिलाफ सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा गया है।
बाईट : विजयप्रताप सिंह, एसपी, फ़तेहाबाद।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.