फतेहाबाद: टोहाना नगरपरिषद के द्वारा सड़कों पर घूम रहे लोगों को समझाकर घर भेजा गया व बेघरों को समझाया गया कि अगर उन्हें भोजन की कोई दिक्कत आती है तो वो इसके लिए नगरपरिषद टोहाना कार्यलय में संपर्क करें लेकिन लॉकडाउन के असर को यूं घूम कर खत्म न करें.
लॉकडाउन के दुसरे दिन टोहाना की सड़कों पर आवाजाही पहले से कम देखी गई. प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सड़क पर लगातार गश्त कर घूम रहे लोगों को समझा कर घर भेजा गया. इसी दौरान नगरपरिषद के अधिकारी भी अपनी गाड़ियों में सड़कों पर लोगों को समझाते हुए देखे गए.
नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी, सचिव व जेई स्टाफ सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को समझा रहे थे कि यूं सड़कों पर घूमना ठीक नहीं है अपने घर जाए व किसी को खाने की कोई समस्या है तो नगरपरिषद टोहाना से संपर्क करे इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बरती जा रही. सावधानियों के बारे में नागरिकों को जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- होम डिलीवरी के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च की वेबसाइट, यहां करें पंजीकरण