फतेहाबाद: मौसम विभाग ने हरियाणा में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते शिक्षा विभाग ने हरियाणा के स्कूलों का टाइम (school timing in haryana) बदल दिया है. विभाग ने प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया है. 20 दिसंबर से हरियाणा में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेंगे. इससे पहले प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे का वक्त निर्धारित किया गया था.
फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने कहा कि हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें ये आदेश मिला है कि 20 दिसंबर से स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. हरियाणा में लगातार शीतलहर चल रही है. जिसके चलते ये फैसला किया गया है, ताकि बच्चों की सेहत पर कोई नुक्सान ना पड़े. स्कूल शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को ये आदेश जारी किए हैं. नए आदेशों के मुताबिक अध्यापकों को सुबह साढ़े 9 बजे स्कूल में आना होगा.
वहीं अध्यापकों के जाने का समय दोपहर ढाई बजे का रहेगा. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते हरियाणा शिक्षा विभाग ने ये फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शीत लहर का अलर्ट जारी, 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हिसार का तापमान
ताजा जारी आदेशों में कहा गया है कि जो छात्र स्कूल में पहुंचकर ऑफलाइन कक्षा में शामिल होना नहीं चाहते, उनके अभिभावक अपने इस फैसले के बारे में स्कूल को लिखित रूप में बताएंगे. इसके अलावा मिड डे मील के तहत दिया जाने वाला सूखा राशन रूटीन की तरह ही वितरित किया जाएगा. ऑनलाइन शिक्षा के तहत पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को पहले ही अनुमति रहेगी. छात्रों की उपस्थिति को लेकर कोई बाध्यता नहीं रहेगी. ना ही छात्रों पर कोई दबाव बनाया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app