फतेहाबाद: टोहाना में सर्वखाप पंचायत के प्रवक्ता सूबे सिंह समैण ने सोनाली फोगाट के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि सोनाली नारी हैं, उन्हें मयार्दा में रहकर बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला आयोग की प्रतिभा सुमन को भी इस बयान को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोनाली को भारतीय परम्परा और हरियाणा की संस्कृति का लिहाज रखना चाहिए.
सूबे सिंह ने कहा कि सोनाली फोगाट ने अपने बयान के अंत में कहा है कि अपनी बहन बेटियों को भेज दें ये कोई शोभा देने वाली बात नहीं है. वो अपनी जुबान से गलत भाषा का प्रयोग कर रही हैं. इतना गंदा बोलेंगी तो किसी को अच्छा नहीं लगेगा.
उन्होने कहा कि थप्पड वाली घटना में सोनाली का ही दोष दिखाई दे रहा है. अगर सोनाली के पास कोई सबूत है तो वो इसे जांच एजेंसी के सामने लेकर साबित करें. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि बिनैन खाप पंचायत में किसी ने सोनाली के बारे में कुछ गलत कहा है तो वो ठीक नहीं है.
क्या है थप्पड़ कांड ?
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर रही थी. बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का कहना है कि सुल्तान सिंह ने उनपर अभद्र टिप्पणी की थी. इसलिए उन्होंने उनकी पिटाई की है. वहीं सुल्तान सिंह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं. दोनों पक्षों की ओर से जहां एफआईआर दर्ज कराई गई है.
मिल चुकी है जमानत
थप्पड़ विवाद मामले में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल सोनाली फोगाट को जमानत मिल गई है.
ये भी पढ़ें- थप्पड़ विवाद: बिनैन खाप ने स्थगित किया आंदोलन, 'सुल्तान पर दर्ज ना हो झूठा केस'