फतेहाबाद: भट्टू इलाके में ब्लॉक पंचायत अधिकारी के खिलाफ सरपंच धरने पर बैठ गए हैं. सरपंचों का आरोप है कि ब्लॉक पंचायत अधिकारी भजनलाल उनसे बिल पास करवाने की आवाज में 5% कमीशन की मांग कर रहे हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है. इसी के विरोध में सरपंचों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. गांव ढाबी खुर्द की महिला सरपंच मोनिका आमरण अनशन पर भी बैठ गई हैं.
सरपंचों की मांग है कि ब्लॉक पंचायत अधिकारी को या तो छुट्टी पर भेजा जाए या उसे अपने पद से निलंबित किया जाए. अगर उस पर जल्द सरकार सख्त कार्रवाई नहीं करती, तो सरपंच इस आंदोलन को प्रदेश स्तर पर लेकर जाएंगे. सरपंचों को सरपंच एसोसिएशन हरियाणा ने भी अपना समर्थन दे दिया है. इस बारे में सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्र मोहन पोटलिया ने कहा कि सरपंच के साथ ब्लॉक पंचायत अधिकारी के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है. और 5% कमीशन की मांग की जाती है.
उन्होंने कहा कि इसी के चलते सरपंच धरने पर बैठे हैं और महिला सरपंच ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. आमरण अनशन पर बैठी महिला सरपंच गांव ढाबी खुर्द मोनिका ने कहा कि ब्लॉक पंचायत अधिकारी की बदसलूकी से नाराज होकर वो आमरण अनशन पर बैठी हैं. अब केवल वो जल ले रही हैं. अन्न का त्याग कर दिया है. अगर सरकार ब्लॉक पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई नहीं करती तो, वो जल भी त्याग देगी. इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. वहीं इस मामले में ब्लॉक पंचायत अधिकारी भजनलाल ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.