फतेहाबाद: एनजीटी के आदेश के बाद फतेहाबाद में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में पटाखा बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया है. फतेहाबाद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. इसके बाद अब फतेहाबाद में ना तो पटाखे बेचे जाएंगे और ना ही छोड़े जाएंगे.
बुधवार को प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस ने भट्टू रोड पर बने पटाखों के गोदाम बंद कराए. अब ये पटाखों के गोदाम दीपावली के बाद ही खोले जाएंगे. अगर पटाखा व्यापारी दीपावली से दुकान खोलते हैं तो उनके खिलाफ एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियम अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में आयात किए गए पटाखे रखने और बेचने पर प्रतिबंध
वहीं गोदाम संचालकों का आरोप है सरकार को पटाखे बैन करने थे तो पहले ही कर देने चाहिए थे. उन्होंने दीपावली के लिए लाखों रुपये के पटाखे खरीद थे. जिन्हें नहीं बेचने से उन्हें लाखों का नुकसान होगा.