फतेहाबाद: टोहाना में एक कार चोरी की घटना सामने आई है. मामला आनन्द मैरिज पैलेस का है, जहां खड़ी कार को चोर धक्का मारकर ले जा रहे थे.
कार चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
गाड़ी के मालिक रमेश कुमार ने बताया कि उसकी गाड़ी खराब हो गई थी. जांच में पता लगा कि उसकी गाड़ी की बैटरी खराब हो गई थी, जिसके कारण मालिक ने अपनी गाड़ी को मिस्त्री के पास ही छोड़ दिया था, ताकि बैटरी को चार्ज कर उसे ठीक किया जा सके.
चोरी का शक मिस्त्री पर
गाड़ी के मालिक का शक मिस्त्री पर ही है कि उसी ने ही गाड़ी चुराई होगी. इस मामले में शहर थाना प्रभारी सुरेन्द्र ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
ये भी जाने- डर के मारे पिता ने 3 साल तक नहीं दिलाई थी बाइक, आज वही बेटा बाइक रेसिंग में गाड़ रहा झंडे