फतेहाबाद: फतेहाबाद के भट्टू रेलवे स्टेशन के पास फाटक पर मंगलवार दोपहर हरियाणा रोडवेज की एक बस फाटक के पोल से टकरा गई. जिससे पोल के आगे का हिस्सा टूटकर रेलवे लाइन पर लगाए बिजली के तार पर जा गिरा. जिसके चलते बिजली का तार टूट गया और रोडवेज बस ट्रैक के बीचों-बीच फंस गई.
गेटमैन और लोगों ने रूकवाई ट्रेन
घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें लोग व फाटक पर मौजूद गेटमैन द्वारा सिरसा की ओर भट्टू कलां स्टेशन आ रही पैसेंजर ट्रेन को लाला कपड़ा लगा कर रूकवाया.
वहीं भट्टू कलां स्टेशन मास्टर का कहना है कि लोगों की जल्दबाजी के कारण इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं. स्टेशन मास्टर ने आगे बताया कि इस घटना के कारण करीब डेढ़ से 2 घंटे तक ट्रैक पर आवागमन बाधित रहा. हालांकि बाद में बिजली के तार को सही करके रोडवेज बस को ट्रैक से हटाया गया.
स्टेशन मास्टर ने की अपील
भट्टू कलां स्टेशन मास्टर ने लोगों से अपील की है कि फाटक से गुजरते वक्त जल्दबाजी ना करें. लोगों को नियमानुसार फाटक पर दोनों साइड बने ब्रेकर से पहले ही वाहन रोकने चाहिए और छोड़ी-सी सावधानी बरतकर इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- अशोक तंवर ने जेजेपी को दिया समर्थन, कहा- तीसरे और चौथे नंबर का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस