ETV Bharat / state

फतेहाबाद में सड़क हादसा, डिप्टी सीएम ने काफिला रोककर घायल को पहुंचाया अस्पताल - Fatehabad news update

फतेहाबाद में आज सुबह बड़ोपल गांव के पास हुई दुर्घटना (Road accident in Fatehabad) में घायल बाइक सवार को सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. डिप्टी सीएम अपने काफिले के साथ फतेहाबाद आ रहे थे.

Road accident in Fatehabad
फतेहाबाद में सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 4:00 PM IST

डिप्टी सीएम ने काफिला रोककर घायल को अस्पताल पहुंचाया

फतेहाबाद: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपना काफिला रोककर घायल बाइक सवार को तुरंत एस्कोर्ट कर रहे वाहन से अस्पताल पहुंचाया. डिप्टी सीएम चौटाला फतेहाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान जब उनका काफिला गांव बड़ोपल के पास पहुंचा तो उस दौरान एक थ्री व्हीलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. डिप्टी सीएम ने दुर्घटना को देखकर काफिला रोका और पहले घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज सुबह फतेहाबाद आ रहे थे. इस दौरान बड़ोपल के पास बाइक सवार घायल को देखकर उन्होंने अपना काफिला रोका और बाइक सवार की मदद की. डिप्टी सीएम ने घायल को सरकारी गाड़ी से उपचार के लिए फतेहाबाद नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम के काफिले से कुछ समय पहले ही गलत दिशा से आ रहे थ्री व्हीलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. जिसमें वह घायल हो गया और उसके पैर में चोट आई थी.

Road accident in Fatehabad
फतेहाबाद में बड़ोपल गांव के पास हुई दुर्घटना.

पढ़ें : नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस का ऑपरेशन प्रहार शुरू, ऐसे कार्रवाई करेगी अब पुलिस

वहीं, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की नजर जैसे ही इस दुर्घटना पर गई, वे घायल के पास पहुंचे. जानकारी के अनुसार फतेहाबाद दुर्घटना में बाइक सवार महिपाल सिंह को चोट लगी थी. महिपाल हिसार के बरवाला का रहने वाला है. महिपाल का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. महिपाल की हालत अब स्थिर है. महिपाल ने बताया कि गलत दिशा से आ रहे थ्री व्हीलर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी.

पढ़ें : हिसार में विवाह समारोह में गैंगस्टर के रिश्तेदार पर फायरिंग, जानें क्या है पूरा मामला

इस दुर्घटना में उसके पैर में चोट लगी थी. महिपाल ने उसकी मदद करने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब वह गांव बड़ोपल के पास से गुजर रहे थे तो फतेहाबाद में सड़क हादसा को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और घायल महिपाल को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

डिप्टी सीएम ने काफिला रोककर घायल को अस्पताल पहुंचाया

फतेहाबाद: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपना काफिला रोककर घायल बाइक सवार को तुरंत एस्कोर्ट कर रहे वाहन से अस्पताल पहुंचाया. डिप्टी सीएम चौटाला फतेहाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान जब उनका काफिला गांव बड़ोपल के पास पहुंचा तो उस दौरान एक थ्री व्हीलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. डिप्टी सीएम ने दुर्घटना को देखकर काफिला रोका और पहले घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज सुबह फतेहाबाद आ रहे थे. इस दौरान बड़ोपल के पास बाइक सवार घायल को देखकर उन्होंने अपना काफिला रोका और बाइक सवार की मदद की. डिप्टी सीएम ने घायल को सरकारी गाड़ी से उपचार के लिए फतेहाबाद नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम के काफिले से कुछ समय पहले ही गलत दिशा से आ रहे थ्री व्हीलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. जिसमें वह घायल हो गया और उसके पैर में चोट आई थी.

Road accident in Fatehabad
फतेहाबाद में बड़ोपल गांव के पास हुई दुर्घटना.

पढ़ें : नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस का ऑपरेशन प्रहार शुरू, ऐसे कार्रवाई करेगी अब पुलिस

वहीं, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की नजर जैसे ही इस दुर्घटना पर गई, वे घायल के पास पहुंचे. जानकारी के अनुसार फतेहाबाद दुर्घटना में बाइक सवार महिपाल सिंह को चोट लगी थी. महिपाल हिसार के बरवाला का रहने वाला है. महिपाल का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. महिपाल की हालत अब स्थिर है. महिपाल ने बताया कि गलत दिशा से आ रहे थ्री व्हीलर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी.

पढ़ें : हिसार में विवाह समारोह में गैंगस्टर के रिश्तेदार पर फायरिंग, जानें क्या है पूरा मामला

इस दुर्घटना में उसके पैर में चोट लगी थी. महिपाल ने उसकी मदद करने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब वह गांव बड़ोपल के पास से गुजर रहे थे तो फतेहाबाद में सड़क हादसा को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और घायल महिपाल को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.