ETV Bharat / state

खराब फसल की गिरदावरी में गड़बड़ी, चार कृषि अधिकारियों पर मामला दर्ज करने के आदेश - Haryana Latest News

फतेहाबाद के डीसी ने 4 कृषि अधिकारियों और 3 बीमा कंपनी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इन अधिकारियों ने मिलीभगत कर खराब फसल की गिरदावरी में धांधली (Girdawari of bad crop in fatehabad) की थी, ताकि किसानों को मुआवजा राशि कम मिल सके.

हरियाणा में फसल मुआवजा में गड़बड़ी
हरियाणा में फसल मुआवजा में गड़बड़ी
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 5:09 PM IST

फतेहाबाद: किसान हर साल अपनी फसलों को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सहारा ले रहे हैं. किसानों को इसका फायदा भी मिल रहा है. लेकिन पिछले दिनों बारिश और गुलाबी सूंडी से किसानों की फसल खराब (Crop damage in Haryana) हो गई थी. ऐसे में जिन किसानों ने बीमा करवाया था. उन्होंने मुआवजे के लिए क्लेम कर दिया.

आरोप है कि कृषि विभाग के अधिकारियों ने खराब हुई फसलों (Girdawari of bad crop in fatehabad) को जानबूझकर कम दिखाया, ताकि किसानों को ज्यादा मुआवजा ना देना पड़े. इस संबंध में ग्रामीणों ने डीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. जिसके बाद डीसी ने अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. फतेहाबाद पुलिस ने भूना खंड के 4 कृषि अधिकारी और बजाज आलियांज बीमा कंपनी के 3 अधिकारियों के खिलाफ धारा 120 बी, 167, 465, 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पिछले साल खरीफ सीजन के दौरान भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ था. जिसके बाद कृषि विभाग की टीम ने खराब हुई फसल पर सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाई गई थी. फतेहाबाद के गांव जांडली कलां के दयानंद एवं ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय में शिकायत दी थी कि फसल खराबे के लिए कृषि विभाग द्वारा ने सर्वे के लिए फार्म भरवाया. जिसके बाद बीमा कंपनी ने गांव का निरक्षण किया.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री के निर्देश पर बीमा कंपनी ने 2640 किसानों का बीमा किया मंजूर

किसानों ने कृषि अधिकारियों को पर आरोप लगते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा जाली रिपोर्ट तैयार की गई है, जिससे किसानों को कम मुआवजा मिले और बीमा कंपनी को ज्यादा फायदा मिल सकें. इसके बाद डीसी ने एसडीएम, तहसीलदार व कृषि विभाग उपनिदेशक की कमेटी गठित कर दी गई और जांच के आदेश दिए गए. जांच में पाया गया कि क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे मानदंडों और निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं हुआ और यह नियमों के विपरीत था. जिसके बाद डीसी ने एक्शन लेते हुए 4 कृषि अधिकारियों और बजाज आलियांज बीमा कंपनी के 3 अधिकारियों खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फतेहाबाद: किसान हर साल अपनी फसलों को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सहारा ले रहे हैं. किसानों को इसका फायदा भी मिल रहा है. लेकिन पिछले दिनों बारिश और गुलाबी सूंडी से किसानों की फसल खराब (Crop damage in Haryana) हो गई थी. ऐसे में जिन किसानों ने बीमा करवाया था. उन्होंने मुआवजे के लिए क्लेम कर दिया.

आरोप है कि कृषि विभाग के अधिकारियों ने खराब हुई फसलों (Girdawari of bad crop in fatehabad) को जानबूझकर कम दिखाया, ताकि किसानों को ज्यादा मुआवजा ना देना पड़े. इस संबंध में ग्रामीणों ने डीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. जिसके बाद डीसी ने अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. फतेहाबाद पुलिस ने भूना खंड के 4 कृषि अधिकारी और बजाज आलियांज बीमा कंपनी के 3 अधिकारियों के खिलाफ धारा 120 बी, 167, 465, 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पिछले साल खरीफ सीजन के दौरान भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ था. जिसके बाद कृषि विभाग की टीम ने खराब हुई फसल पर सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाई गई थी. फतेहाबाद के गांव जांडली कलां के दयानंद एवं ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय में शिकायत दी थी कि फसल खराबे के लिए कृषि विभाग द्वारा ने सर्वे के लिए फार्म भरवाया. जिसके बाद बीमा कंपनी ने गांव का निरक्षण किया.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री के निर्देश पर बीमा कंपनी ने 2640 किसानों का बीमा किया मंजूर

किसानों ने कृषि अधिकारियों को पर आरोप लगते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा जाली रिपोर्ट तैयार की गई है, जिससे किसानों को कम मुआवजा मिले और बीमा कंपनी को ज्यादा फायदा मिल सकें. इसके बाद डीसी ने एसडीएम, तहसीलदार व कृषि विभाग उपनिदेशक की कमेटी गठित कर दी गई और जांच के आदेश दिए गए. जांच में पाया गया कि क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे मानदंडों और निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं हुआ और यह नियमों के विपरीत था. जिसके बाद डीसी ने एक्शन लेते हुए 4 कृषि अधिकारियों और बजाज आलियांज बीमा कंपनी के 3 अधिकारियों खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.