फतेहाबाद: भूना क्षेत्र से 45 साल की विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने महिला का प्लॉट बिकवाने के बहाने घर बुलाया. जहां मौका पाकर उसे साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि अप्रैल 2019 से लेकर लगातार 7 महीने तक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जमीन बिकवाने के नाम पर दुष्कर्म
पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी जिसका नाम मांगे राम है वो उसके घर में आता जाता रहता था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी के उसके पति के साथ अच्छे संबंध थे. आरोपी ने पीड़िता को उसके प्लॉट का अच्छा पैसा दिलाने की बात कही. जिसके बाद पीड़िता को उसने जमीन के कागज लेकर घर बुलाया. जहां उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर में कारोबारी से 30 लाख की लूट, हवाला का हो सकता है पैसा
डीएसपी धर्मबीर पुनिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है.