ETV Bharat / state

BSP को भूले राजकुमार सैनी, अपनी पार्टी के लिए मांगा वोट

राजकुमार सैनी ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी-एलएसपी गठबंधन में बीएसपी की ओर से मैदान में उतारे गए प्रत्याशी जनक राज अटवाल के लिए वोट मांगे. लेकिन गलती से वो हाथी की जगह ऑटो का बटन दबाने की बात कह गए.

लोगों को संबोधित करते राजकुमार सैनी
author img

By

Published : May 4, 2019, 12:46 PM IST

फतेहाबाद: सिरसा लोकसभा क्षेत्र से लोसुपा-बसपा गठबंधन में बीएसपी की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए प्रत्याशी जनक राज अटवाल के लिए लोसुपा सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने फतेहाबाद के टोहाना में वोट मांगे. लेकिन लोगों को संबोधित करते हुए राजकुमार सैनी की जुबान फिसल गई और उन्होंने अपने गठबंधन के प्रत्याशी जनक राज अटवाल के लिए वोट मांगते हुए हाथी का बटन दबाने की जगह लोगों से अपनी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के चुनाव चिन्ह ऑटो का बटन दबाने की अपील कर गए.

लोगों को संबोधित करते राजकुमार सैनी

फतेहाबाद: सिरसा लोकसभा क्षेत्र से लोसुपा-बसपा गठबंधन में बीएसपी की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए प्रत्याशी जनक राज अटवाल के लिए लोसुपा सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने फतेहाबाद के टोहाना में वोट मांगे. लेकिन लोगों को संबोधित करते हुए राजकुमार सैनी की जुबान फिसल गई और उन्होंने अपने गठबंधन के प्रत्याशी जनक राज अटवाल के लिए वोट मांगते हुए हाथी का बटन दबाने की जगह लोगों से अपनी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के चुनाव चिन्ह ऑटो का बटन दबाने की अपील कर गए.

लोगों को संबोधित करते राजकुमार सैनी
Intro:गांव व शहर में बसपा लोसपा गठबंधन ने निकाला रोड शो, शहीद चौक स्थित बालाजी मन्दिर के बाहर किया समर्थकों को संबोधित, राजकुमार सैनी की फिसली जुबान हाथी की बोल बैठे आटो का निशान। पत्रकारों से मिले बिना बस में ही भाषण देकर बस में बैठ कर चलते बने राजकुमार सैनी। Body:सभी पार्टियां अपने चुनावी प्रचार के लेकर जोर अजमाईश कर रहे है जिसमें प्रदेश मे बसपा लोसपा गठबंधन भ्भी कही पीछे नहीं रह रहा। राजकुमार सैनी ने इसके लिए टोहाना विधानसभा को दौरा कर अपने प्रत्याक्षी जनकराज अटवाल के लिए वोट की अपील की। जनकराज यहां पर गठबंधन की बसपा टीम के उममीदवार है टोहाना पहुच कर जनकराज अटवाल ने जहां बहन मायावती के प्रधानमंत्री बनना व राजकुमार सैनी को मुखयमंत्री बनाने नाम पर वोट की अपील की वही पर राजकुमार सैनी ने अपने परंपरगात अंदाज में भेदभाव की बात कही। इस बीच अटवाल के चुनाव निशान को उनकी जुबान फिसली। वही दूसरे वो पत्रकारों से बात किए बिना निकल गए। Conclusion: टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
विजुवल -
फाईल 001 - रोड शो संबोधन जनक अटवाल ।
फाईल 002 - रोड शो संबोधन राजकुमार सैनी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.