ETV Bharat / state

टोहाना: 2 दो दिन बंद रहेगा फाटक नं-6, ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 9:19 PM IST

रेलवे ट्रैक पर मरम्मत के चलते फतेहाबाद की ओर जाने वाला फाटक नंबर 6 दो दिन के लिए बंद रहेगा. रेलवे ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.

रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी

फतेहाबाद: हिसार-जाखल रेलमार्ग स्थित फाटक नं-6 बंद रहेगा. फाटक टोहाना सड़क मार्ग की ओर जाता है. रेलवे ट्रैक पर मरम्मत की वजह से दो दिन के लिए बन्द रहेगा.

रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी

23-24 को बंद रहेगा रेलवे फाटक

रेलवे विभाग ने पत्र जारी किया है. पत्र में जानकारी देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष रेलवे द्वारा किए जा रहे मरमत के कार्य के चलते ऐसा किया जा रहा है. रेलवे के सावधानी पूर्वक चलने के लिए बेहद जरूरी कार्य है. पत्र में के अनुसार 23 और 24 जून को मरम्मत का कार्य चलेगा.

फतेहाबाद: हिसार-जाखल रेलमार्ग स्थित फाटक नं-6 बंद रहेगा. फाटक टोहाना सड़क मार्ग की ओर जाता है. रेलवे ट्रैक पर मरम्मत की वजह से दो दिन के लिए बन्द रहेगा.

रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी

23-24 को बंद रहेगा रेलवे फाटक

रेलवे विभाग ने पत्र जारी किया है. पत्र में जानकारी देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष रेलवे द्वारा किए जा रहे मरमत के कार्य के चलते ऐसा किया जा रहा है. रेलवे के सावधानी पूर्वक चलने के लिए बेहद जरूरी कार्य है. पत्र में के अनुसार 23 और 24 जून को मरम्मत का कार्य चलेगा.

Intro:रेलवे फाटक 6, दो दिन के लिए रहेगा बन्द, रेलवे विभाग ने विभिन्न विभागों को किया पत्र जारी। हिसार- जाखल रेलमार्ग पर स्थित फाटक नं 6 जो कि टोहाना फतेहाबाद सड़क मार्ग में आता है कि मरममत की वजह से दो दिन के लिए बन्द रहेगा ऐसा रेलवे विभाग द्वारा जारी पत्र में

कहा गया है।Body: हिसार- जाखल रेलमार्ग पर स्थित फाटक नं 6 जो कि टोहाना फतेहाबाद सड़क मार्ग में आता है कि मरममत की वजह से दो दिन के लिए बन्द रहेगा ऐसा रेलवे विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है। पत्र में यह जानकारी टोहाना के विभिनन जनसुविधा प्रदान करने वाले विभागों के साथ सांझी की गई है। पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष रेलवे द्वारा किए जा रहे मरमत के कार्य के चलते ऐसा किया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि रेलवे के सावधानी पुर्वक चलने के लिए यह बेहद जरूरी कार्य है। किसी भी विभाग व जनजीवन में असुविधा न हो इसलिए इस पत्र जारी किया गया है। पत्र के अनुसार 23 जुन व 24 जुन को यहंा मरमत का कार्य चलेगा।
इस बारे में सुचना देते हुए मरमत की कार्य पर जुटे रामभजन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यह कार्य किया जाता है इस वर्ष भी इस मरमत के कार्य को इंजाम दिया जा रहा है। जिसकी सुचना सभी संबधित विभागों को दे दी गई है। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
विजुवल -
bite1 - मरममत में जुटे रामभजन
vis1 - मरममत का काम करते हुए व रेलवे स्टैशन जाखल व अन्य शॉट ।
vis 2_ संबधित पत्र जिसे विभाग द्वारा जारी किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.