फतेहाबादः टोहाना में जोगिंद्र हत्याकांड के बाद व्यापारियों में भारी गुस्सा है. व्यापार मण्डल का कहना है कि इस तरह की वारदातों से व्यापारी दहशत में हैं. व्यापार मण्डल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पाहवा का कहना है कि टोहाना की कानून व्यवस्था पिछले लंबे समय से खराब चल रही है. जिसकी वजह से अब अपराधियों को पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं है.
व्यापारी नेता जगदीश पाहवा का कहना है इस दुख की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांग जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ है.
पढ़ेंः फतेहाबाद में 2 पॉक्सो एक्ट और एक गुमशुदा का मामला दर्ज, 2 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि टोहाना में मंगलवार देर रात रेडिमेड के व्यापारी और पूर्व सरपंच के भाई जोगिंद्र की मौत के बाद से व्यापारी काफी आक्रोश में हैं. उनकी नाराजगी बिगड़ती कानून व्यवस्था से है.
पढ़ेंः डॉक्टर हत्या मामलाः दफ्तरों के चक्कर काट रहे परिजन, VIP ड्यूटी में व्यस्त पुलिस!