फतेहाबाद: रतिया इलाके के वार्ड 12 के लोगों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि वार्ड 12 के आसपास में नशेड़ी लोगों का जमघट लगा रहता है. नशेड़ी लोगों के घरों से सामान चुरा ले जाते हैं.
मोहल्ले में चोरी करते हैं नशेड़ी
लोगों का कहना है कि नशे की आपूर्ति को पूरा करने के लिए लोग लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मोहल्ला वासियों का कहना है कि वो कई बार पुलिस को गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
गली से बाहर बच्चे नहीं जाते खेलने
नशेड़ियों के चलते लोग बच्चों को भी घर से बाहर निकलने नहीं देते हैं. लगातार इलाके में नशा बढ़ रहा है. इसके चलते मजबूर लोगों का गुस्सा आज फूट पड़ा. लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पुलिस ने दिया आश्वासन
इस मामले में बीट इंचार्ज ने बताया कि वार्ड नंबर-12 में नशा बिक रहा है. इसको लेकर कई बार रेड भी कर चुके हैं, लेकिन युवक पकड़े नहीं गए. पुलिस नशा रोकने का प्रयास कर रही है. नशेड़ी युवकों को पकड़कर लोगों की समस्या को हल किया जाएगा.