फतेहाबाद: जिला फतेहाबाद टोहाना में आज बिजली कर्मियों ने पेचकस, प्लास व कलम छोड़ हड़ताल कर दी है. जिसके तहत टोहाना शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 300 बिजली कर्मी आज हड़ताल पर हैं. बिजली कर्मी यूनियन के 4 संगठनों ने एक साथ ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाते हुए टोहाना के चंडीगढ़ रोड पर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर दरी बिछाकर धरना दे दिया है.
उनकी मांग है कि पिछले दिनों टोहाना के गांव फतेहपुरी में बिजली कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हो. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, चार यूनियन के कोई भी कर्मचारी दोबारा अपने काम पर नहीं जाएंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी रमेश कुमार ने बताया कि लाइन लॉस को बचाने के लिए उच्च अधिकारियों व सरकार का उन पर दबाव रहता है. जिसके चलते वो फील्ड में जाकर बिजली चोरी पकड़ते हैं. ऐसे में उनके अधिकारी व कर्मचारी के साथ अगर मारपीट होगी, तो वह कैसे काम कर पाएंगे?
ये भी पढ़ें: किसानों को बांटने का काम कर रही केंद्र सरकार : टिकैत
कर्मचारी कहते हैं कि, गांव फतेहपुरी में ऐसा ही एक घटनाक्रम हुआ, जब बिजली विभाग ग्रामीण के एसडीओ व कर्मचारी वहां बिजली चोरी पकड़ने गए थे. तो उन पर लाठी से हमला किया गया. जिसमें वो घायल हुए हैं. उनकी उंगली की हड्डी में भी फ्रैक्चर आया है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: दुकान की जगह को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस विभाग इस मामले में कोई कार्यवाई नहीं कर रहा. उनका ये धरना पुलिस विभाग के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो वो इस हड़ताल को फतेहबाद जिला स्तर पर ले जाएंगे. अगर तब भी बात नहीं बनी, तो इसे प्रदेश स्तर की हड़ताल में बदल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब मामला: SIT ने सौंपी रिपोर्ट, मिथाइल अल्कोहल बना मौत का कारण