फतेहाबादः टोहना में चण्डीगढ़-हिसार रोड पर स्थित बिजली विभाग के शहरी कार्यलय में सोमवार सुबह बिजली कर्मचारियों और उपभोक्तओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कार्यालय की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
बिजली विभाग के दफ्तर की चाबी ना होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चाबी गुम होना और यह भी न पता होना की चाबी किसके पास है सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करता है.
पेचकस की मदद को खोला गया दरवाजा
चाबी नहीं मिली तो पेचकस की मदद से गेट की फिटिंग को खोलकर दरवाजा खोला गया. जिसके चलते लोगो ने राहत की सांस ली. इस दौरान लोग निगम की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग करते नजर आए.
लोगों को हुई भारी परेशानी
इस बारे में मौजुद उपभोक्ता ने बताया कि वे सुबह साढ़े आठ बजे निगम कार्यालय में बिल जमा करवाने के लिए आए थे, लेकिन चाबी गुम होने से दफ्तर नहीं खुल पाया, जिसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ा.
दफ्तर की चाबी की जानकारी नहीं !
वहीं विभाग के कर्मी ने बताया कि गेट की चाबी न मिलने की वजह से दफ्तर खुलने में परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि चाबी कौन ले गया इस बारे किसी को जानकारी नही है.
ये भी पढ़ेंः- आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, 'हरियाणा के मुख्यमंत्री को दिल्ली की जनता ने कराया चुप'