फतेहाबाद: फतेहाबाद में जैन सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा से दूरी क्यों?: बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि हिंदुस्तान में ही नहीं पूरे विश्व में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सनातन धर्म मानने वालों में जोश और उत्साह है. कांग्रेस के रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है. कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है. मुझे लगता है कि इसका जवाब जनता चुनाव के समय कांग्रेस को दे देगी.
राहुल गांधी पर निशाना: राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि धरातल पर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह खत्म हो चुकी है. अब उनका कोई जनाधार बचा नहीं है. धरातल तलाशने के काम में उन्हें बहुत देरी हो गयी है. अब इन यात्राओं से कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल को कुछ न तो कुछ करना होता है तो कांग्रेस भी कर रही है, लेकिन कोई फायदा मिलने वाला नहीं है.
आप नेता अशोक तंवर के आने से फायदा: आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि बीजेपी में अगर अशोक तंवर आते हैं, तो उनका स्वागत है. अशोक तंवर के बीजेपी में आने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी. सिरसा लोकसभा में अशोक तंवर काफी प्रभाव रखते हैं, इससे बीजेपी को फायदा होगा.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी: मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सिरसा लोकसभा क्षेत्र में भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर सफाई अभियान काफी समय से चल रहा है और 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर भी उनके कार्यकर्ता लगातार जुटे हुए हैं. 22 जनवरी को सभी मंदिर में दीप जलाया जाएगा.