ETV Bharat / state

टोहाना: कभी पूर्व SHO के लगे थे लापता के इश्तिहार, अब पुलिस करेगी गिरफ्तार ! - फतेहाबाद

जिस पूर्व SHO को पुलिस ने कभी लापता घोषित कर दिया था. अब उसी पूर्व SHO को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कोशिशें तेज कर दी है.

टोहाना:कभी पूर्व SHO के लगे थे लापता के इश्तिहार, अब पुलिस करेगी गिरफ्तार !
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 10:50 PM IST

फतेहाबाद: लापता चल रहे टोहाना के पूर्व थाना प्रभारी संदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करने का मन बना लिया है. पुलिस पूर्व थाना प्रभारी को गिरफ्तार करने के लिए उनके रिश्तेदार के घरों पर दबिश दे रही है. साथ ही जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

11 जुलाई को कोर्ट में होना है पेश
संदीप कुमार नशे से जुड़े एक केस में मुख्य गवाह है. संदीप को गवाही के लिए कई बार कोर्ट बुलाया गया, लेकिन वो नहीं आए. जिसके बाद पुलिस ने गायब चल रहे संदीप कुमार के इश्तिहार भी छपवाए. पुलिस ने बताया कि संदीप कुमार को 11 जुलाई को कोर्ट में पेश होना है. पुलिस संदीप कुमार को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

फतेहाबाद: लापता चल रहे टोहाना के पूर्व थाना प्रभारी संदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करने का मन बना लिया है. पुलिस पूर्व थाना प्रभारी को गिरफ्तार करने के लिए उनके रिश्तेदार के घरों पर दबिश दे रही है. साथ ही जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

11 जुलाई को कोर्ट में होना है पेश
संदीप कुमार नशे से जुड़े एक केस में मुख्य गवाह है. संदीप को गवाही के लिए कई बार कोर्ट बुलाया गया, लेकिन वो नहीं आए. जिसके बाद पुलिस ने गायब चल रहे संदीप कुमार के इश्तिहार भी छपवाए. पुलिस ने बताया कि संदीप कुमार को 11 जुलाई को कोर्ट में पेश होना है. पुलिस संदीप कुमार को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Intro:पूर्व थाना प्रभारी टोहाना संदीप कुमार को गिरफतार कर कोर्ट में पेश करेगी टोहाना पुलिस। इश्तहार छपावाकर थाने के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया , टोहाना से बदल कर जींद में चले गए थे एसएचओ संदीप वहां से पिछले कुछ समय से गैरहाजिर चल रहे है। रिश्तेदारी में दी जा रही दंबिश ताकि हो सके गिरफतारी - एसएचओ संजय कुमार Body:शहर थाना के पूर्व एसएचओ रहे संदीप कुमार को नशे के मामले में मुख्य गवाह होने के बावजूद पेश न होने पर शहर पुलिस अब उन्हे गिरफतार कर पेश करने का मन बना चुकी है। शहर पुलिस दरोगा साहब के इश्तिहार लगाकर उसकी तलाश कर रही है ताकि आगामी 11 जुलाई को उन्हे न्यायलय मे पेश किया जा सके। पुलिस दरोगा की तलाश को लेकर उसकी रिश्तेदारियों में छापेमारी कर रही है ताकि शिघ्र सुराग लगाया जा सके।
टोहाना शहर थाना पुलिस ने पूर्व टोहाना शहर प्रभारी रहे संदीप कुमार को खोजने के लिए पुलिस द्वारा इश्तेहार तलाश छपवाए गए है, उन्हें थाने के नोटिस बोर्ड पर लगवाया गया है। जिसमें सर्वसाधारण को सुचित करते हुए लिख्खा गया है कि संदीप कुमार पूर्व प्रबंधक अफसर थाना शहर टोहाना मुकममा नंबर 450 जिसे 4-10-16 में एडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया था जिसमें वो मुख्य गवाह है। यह मामला फतेहाबाद सेशन कोर्ट में विचारधीन है जिसकी आगामी पेशी दिंनाक 11-7-2019 है।
वहीं इस मामले में थाना शहर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूर्व एसएचओ की तलाश के लिए पोस्टर लगा दिए है तथा उनकी तलाश में दबिश की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि शिघ्र पता चलाकर संदीप कुमार को 11जुलाई की तारीख को कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा कोर्ट में न होने पर उसे पीओ घोषित कर दिया जाएगा।
Conclusion:bite1_ एसएचओ संजय कुमार।
vis1_ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.