फतेहाबाद: टोहाना के जाखल में चेयरमैन सीमा गोयल के ससुर नोहर चंद ने ठीक अविश्वास प्रस्ताव मतदान से कुछ घंटे पहले ही जाखल नगर पालिका में चेयरमैन के कमरे में खुद को बंद कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को उनका सुसाइड लेटर भी मिल चुका है. जिसमें उन्होनें कुछ व्यक्तियों पर ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारी जांच में जुट गए हैं.
क्या कहते हैं परिजन
इसके बारे में मृतक के पुत्र ने बताया कि वो अपनी दुकान पर था. उसे नगर पालिका कर्मचारियों का संदेश मिला. वो नगर पालिका पहुंचा तो पाया कि कमरा अंदर से बंद है. दरवाजा तोड़ा गया तो उसने अपने पिता को पंखे से लटकते हुए पाया और उनकी मौत हो चुकी थी.
सुसाइड पत्र हुआ बरामद
पुलिस को मौके से एक सुसाइड पत्र भी बरामद हुआ है. जिसमें पुलिस के अनुसार कुछ नगर पार्षद व अन्य व्यक्तियों के नाम हैं. पत्र में लिखित आरेाप है कि ये व्यक्ति उसे ब्लैकमेल कर रहे थे, पैसे की मांग की जा रही थी. जिसके चलते मतृक नौहर चंद गहरी परेशानी में था इसी के चलते उसने ये कदम उठाया.
'दोषियों पर जल्द और सख्त कार्रवाई की मांग'
चेयरमैन परिवार के सदस्यों ने इस मामले में पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त और जल्द कार्रवाई की मांग ही है. उनका कहना है सुसाइड पत्र में लिखे गए नामित व्यक्तियों ने उनके पिता को इस कदम के लिए मजबुर किया. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारी डीएसपी टोहाना विरम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में कमरा अंदर से बंद मिलने की जानकारी है लेकिन प्रथम दृष्टि में ये आत्महत्या का मामला है. मृतक का शव चेयरमैन के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है. आत्महत्या के संबध में मृतक का सुसाइड पत्र भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस हर साक्ष्य और तथ्य को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है.
ये भी पढे़ं-हैरतअंगेज खुलासा: 11 साल का बच्चा 2 लाख फीस लेकर कॉन्ट्रैट पर करता है बड़ी-बड़ी चोरी