फतेहाबाद: सोमवार को फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को आधा किलो अफीम की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अब इस मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया वो सिर्फ सप्लाई करने जा रहा था, दरअसल नशे की खेप किसी और की नहीं बल्कि उसके पिता की है.
सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा रात को नाइट डोमिनेशन के तहत नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान शहर के खेमाखाती चौक के पास पुलिस ने चैकिंग करते हुए एक युवक को रोका तो उसके कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई.
पुलिस पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी युवक का पिता अफीम की ये खेप बाहर से लेकर आया था. आरोपी पिता द्वारा लाई गई ये नशे की खेप रात के अंधेरे में बेटा किसी को सप्लाई करने के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
एसएचओ ने बताया कि आरोपी युवक का पिता अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है और पिता को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.