फतेहाबाद: शहर के होटल दीप में शनिवार शाम को छापा मारकर डीएसपी धर्मवीर पूनिया की टीम ने 23 लोगों को एक कमरे में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 19 लाख रुपए की जुआ राशि बरामद हुई.
ये भी पढ़ें- रोहतक में पीएम मोदी बढ़ाएंगे सियासी गर्मी! जानिए क्या है बीजेपी का रोहतक प्लान ?
डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई. डीएसपी ने बताया कि होटल के एक कमरे में सभी 23 लोग जुआ खेल रहे थे और इनमें शामिल आरोपियों में 7 आरोपी फतेहाबाद के रहने वाले हैं, 8 आरोपी सिरसा के रहने वाले हैं, 5 आरोपी हांसी शहर के रहने वाले हैं और तीन आरोपी हिसार के रहने वाले हैं. डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को जुआ अधिनियम के तहत नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
होटल मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी ने बताया कि होटल में इतने बड़े पैमाने पर जुआ खेलने के मामले में होटल मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और होटल संचालक से पूरे मामले में पूछताछ कर आगामी छानबीन की जाएगी. होटल के बारे में पुलिस पूछताछ करेगी कि जुआ खेलने का ये धंधा इस होटल में कितने समय से चल रहा था. पकड़े गए लोगों में शहर के अधिकतर अमीरजादे शामिल हैं.