फतेहाबादः सिटी पुलिस ने दो युवकों को करीब दो लाख रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पैसों के लिए शुरू की नशा तस्करी
थाना एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान भूप सिंह और भरत सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी फतेहाबाद के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक पैसा कमाने के लिए नशा सप्लाई के धंधे में आए थे.
नाइजीरियन से नशा लेकर पहुंचे थे फतेहाबाद
उन्होंने बताया कि बीते दिनों दोनों दिल्ली में एक नाइजीरियन से 145 ग्राम हेरोइन लेकर फतेहाबाद पहुंचे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.