फतेहाबाद: रतिया के गर्ल्स स्कूल में बोर्ड की परीक्षाओं में प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं. रतिया के गर्ल्स स्कूल के पास फोटो स्टेट की दुकानें खुली हुई हैं.
धारा 144 लगे होने पर भी खुली फोटो स्टेट शॉप
जिला उपायुक्त की ओर से बोर्ड की परीक्षाओं से पहले ही धारा 144 परीक्षा केंद्रों के आसपास जारी कर दी गई थी. जिसके तहत परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुल सकती, लेकिन जिला प्रशासन के आदेशों की रतिया में सरेआम अवहेलना की जा रही है.
इस संबंध में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है तो जिला प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मीडिया के मार्फत उन्हें ये जानकारी मिली है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं
बता दें कि इस समय प्रदेशभर में हरियणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. ये परीक्षाएं गत तीन मार्च से शुरू हुई हैं. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बोर्ड और प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है. किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से तैनात है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस : दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में नए मामले, हैदराबाद में आपात बैठक
तीन मार्च को हुई परीक्षा में बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए नूंह से एक युवक को पकड़ा था जो अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई में दूसरा युवक भाग गया था.