ETV Bharat / state

टोहाना: मेडिकल रिसर्च के लिए किया शरीर दान, बेटियों ने दिया शव को कंधा - dead body donation tohana

कृष्ण चन्द के देहांत के बाद उनके शरीर को दान कर दिया गया. उन्होंने देहांत से पहले शरीर को दान करने की इच्छा जताई थी. वहीं उनकी बेटियों ने पिता के अंतिम संस्कार पर कंधा भी दिया.

person donated his dead body for medical research in tohana
person donated his dead body for medical research in tohana
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Feb 7, 2020, 9:53 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना में नई सोच को समर्थन देते हुए कृष्ण चन्द ने अपना पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान दे दिया. वहीं उनकी अंतिम यात्रा में उनके पार्थिव शरीर को उनकी बेटियों ने कंधा देकर रवानगी दी. उनका पार्थिव शव आल इंडिया मेडीकल इंस्टीट्यूट ऋषिकेष में भेजा गया.

कृष्णचन्द ने किया अपने शरीर का दान
मानव शव की अंतिम क्रिया को लेकर अलग-अलग धर्म व सम्प्रदायों में विभिन्न क्रियाएं अपनाई जाती हैं. जिसको लेकर एक प्रथा बन चुकी है, लेकिन इन्ही परंपराओं को नई दिशा देते हुए पिछले कुछ समय से अपने पार्थिव शरीर को और उसके अंग को दान में देने का चलन भी आ रहा है.

मेडिकल रिसर्च के लिए किया शरीर दान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: एसपी और विधायक आवास से कुछ ही दूरी पर गुंडागर्दी, दुकान में हुई तोड़फोड़

बेटियों ने दिया पिता के शव को कंधा
जिसमें टोहाना के कृष्ण चन्द ने आगे बढ़कर अपने पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान देने की इच्छा प्रकट की. अब उनके देहांत के बाद उनके शव को उनके परिजनों के द्वारा मेडीकल रिसर्च के लिए भेजा गया. इस मौके पर एक अन्य नई प्रथा को समर्थन देते हुए उनके पार्थिव शरीर को बेटियों के द्वारा कंधा दिया गया. उनकी अंतिम यात्रा में उनकी सोच की प्रशंसा करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

परिजनों ने बताया कि उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनका शरीर दान किया जा रहा है. ये शव आल इंडिया मेडीकल इंस्टीट्यूट ऋषिकेष में भेजा जाएगा. जहां पर इस पर शोध कर मानव शरीर की जटिलताओं को समझा जाएगा.

फतेहाबाद: टोहाना में नई सोच को समर्थन देते हुए कृष्ण चन्द ने अपना पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान दे दिया. वहीं उनकी अंतिम यात्रा में उनके पार्थिव शरीर को उनकी बेटियों ने कंधा देकर रवानगी दी. उनका पार्थिव शव आल इंडिया मेडीकल इंस्टीट्यूट ऋषिकेष में भेजा गया.

कृष्णचन्द ने किया अपने शरीर का दान
मानव शव की अंतिम क्रिया को लेकर अलग-अलग धर्म व सम्प्रदायों में विभिन्न क्रियाएं अपनाई जाती हैं. जिसको लेकर एक प्रथा बन चुकी है, लेकिन इन्ही परंपराओं को नई दिशा देते हुए पिछले कुछ समय से अपने पार्थिव शरीर को और उसके अंग को दान में देने का चलन भी आ रहा है.

मेडिकल रिसर्च के लिए किया शरीर दान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: एसपी और विधायक आवास से कुछ ही दूरी पर गुंडागर्दी, दुकान में हुई तोड़फोड़

बेटियों ने दिया पिता के शव को कंधा
जिसमें टोहाना के कृष्ण चन्द ने आगे बढ़कर अपने पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान देने की इच्छा प्रकट की. अब उनके देहांत के बाद उनके शव को उनके परिजनों के द्वारा मेडीकल रिसर्च के लिए भेजा गया. इस मौके पर एक अन्य नई प्रथा को समर्थन देते हुए उनके पार्थिव शरीर को बेटियों के द्वारा कंधा दिया गया. उनकी अंतिम यात्रा में उनकी सोच की प्रशंसा करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

परिजनों ने बताया कि उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनका शरीर दान किया जा रहा है. ये शव आल इंडिया मेडीकल इंस्टीट्यूट ऋषिकेष में भेजा जाएगा. जहां पर इस पर शोध कर मानव शरीर की जटिलताओं को समझा जाएगा.

Intro:जिला फतेहाबाद टोहाना में नई सोच को समर्थन देते हुए कृष्ण चन्द ने अपना पार्थिव शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए दान दे दिया। उनके इस कदम में यह भी हटकर कदम रहा कि उनकी अन्तिम यात्रा में उनके पार्थिव शव को उनकी बेटियों ने कन्धा देकर रवानगी दी। उनका पार्थिव शव आल इण्डिया मैडीकल इन्सीचियन्टू ऋषिकेष में भेजा गया। Body: मानव शव की अन्तिम क्रिया को लेकर अलग-अलग धर्म व समप्रदायों में विभिन्न क्रियाएं अपनाई जाती है। जिसको लेकर एक प्रथा बन चुकी है पर इन्ही परंपराओं को नई दिशा देते हुए पिछले कुछ समय से अपने पार्थिव शव को व उसके अंग को दान में देने का चलन भी आ रहा है जिसमें टोहाना के कृष्णचन्द ने आगे बढकर अपने पार्थिव शव को मैडिकल रिसर्च हेतू दान देने की इच्छा प्रकट की। अब उनके देहान्त उपरान्त उनके शव को उनके परिजनों के द्वारा मैडीकल रिसर्च के लिए भेजा गया इस मौके पर एक अन्य नई प्रथा को समर्थन देते हुए उनके पार्थिव शव को बेटियों के द्वारा कन्धा दिया गया। उनकी अन्तिम यात्रा में उनकी सोच की प्रंशसा करते हुए सैकड़ों की संखया में लोग शामिल हुए।

इसके बारे में बताते हुए कहा उनके परिजनों ने बताया कि उनकी अन्तिम इच्छा के अनुसार उनका शरीर दान किया जा रहा है यह शव आल इण्डिया मैडीकल इन्सीचियन्टू ऋषिकेष में भेजा जाएगा। जहां पर इस पर शोध कर मानव शरीर की जटिलताओं को समझा जाएगा।
Conclusion:बाईट - परिजन कृष्ण चन्द इन्सा ।
Last Updated : Feb 7, 2020, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.