फतेहाबाद: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए किए गए लॉकडाउन का असर फतेहाबाद में देखने को नहीं मिल रहा है. पुलिस विभाग द्वारा लगातार दुकानों को बंद करवाया जा रहा था लेकिन अब शहर में वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है.
शहर के मुख्य बाजारों में लोगों का आना-जाना जारी है. हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही थी लेकिन फिर भी लोग सड़कों पर उतरे देखे गए. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार लॉकडाउन को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस की टीम के द्वारा मुख्य चौराहों पर नाकेबंदी की गई है ताकि लोगों को घरों से बाहर ना निकलने दिया जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्त लगातार जारी रहेगी. लोगों ने अगर लॉकडाउन का उल्लंघन इसी तरह जारी रखा तो सरकार को मजबूरी में पंजाब की तरह कर्फ्यू लगाना पड़ेगा क्योंकि आम जनता अगर लॉकडाउन में सहयोग नहीं देती तो सख्ती होनी लाजमी है.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: जानिए दिल्ली जाने के लिए एनसीआर के लोगों को पास कहां से मिलेगा