फतेहाबाद: टोहाना के जाखल इलाके की नई मंडी में गुरुवार को जमीन पर कब्जे को लेकर लोग पुलिस के सामने भिड़ गए. इस बारे में कॉलोनी वासियों का कहना है कि कब्जा करने के लिए गुंडों के साथ एक व्यक्ति यहां पहुंचा था. जिसके बाद जमकर हाथापाई हुई.
वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तस्वीरों को मोबाइल में कैद कर लिया जिसमें पुलिस के सामने जमकर हाथापाई होती हुई दिखाई दे रही है. वहीं पुलिस लोगों को खदेड़ती नजर आ रही है. हाथापाई के लाइव शॉट इलाके में चर्चा का विषय बन गए हैं.
तस्वीरों में पुलिस के सामने ही लोग हाथों में लाठी और डंडे लेकर घूमते हुए आ रहे हैं. मोहल्ला वासियों का कहना है इस बारे में पुलिस की कार्यप्रणाली सुस्त रही है. एसएचओ को बार-बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया गया. इस मामले को लेकर जाखल एसएचओ इंद्रजीत सिंह से मीडिया के कैमरों से बचते नजर आए.
ये भी पढ़ें- विपक्ष को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जवाब, 'घोटाला करने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी टोहाना बीरम सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासत किया. उन्होनें कहा कि पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्त में लिया है जिनसे पुलिस इस बारे में पुछताछ करेगी. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जो शिकायत दी जाएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना से कॉलोनी वासियों में बेहद रोष देखा गया. इस घटना का विरोध करने के लिए महिलाएं व बच्चे भी घरों से बाहर आ गए थे और जमकर नारेबाजी की थी. जिस तरह से पुलिस की मौजूदगी में ये पूरा वाक्या हुआ है ऐसे में अब देखना ये होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है.
ये भी पढ़ें- जो लोग हमें छोड़कर गए, वो हमें अपना परिवार नहीं मानते- ओपी चौटाला