फतेहाबाद: जिले के एक निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया और स्कूल के अंदर धरने पर बैठ गए. अभिभावकों की मांग थी कि कोरोना काल के दौरान स्कूल फीस को आधा किया जाए.
धरने पर बैठे अभिभावकों ने बताया कि वो फीस माफी को लेकर कई बार स्कूल प्रबंधन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अभीतक स्कूल फीस आधी नहीं की गई. जिसके बाद अब उन्हें मजबूरी में धरना देना पड़ रहा है. अभिभावकों ने कहा कि जबतक स्कूल फीस आधी नहीं की जाएगी, तबतक उनका धरना ऐसे ही जारी रहेगा.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: तत्कालेश्वर मंदिर के पदाधिकारियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई भी काफी देरी से शुरू की गई थी. ऐसे में उनके बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि स्कूल पढ़ाई तो आधी करा रहा है, लेकिन फीस पूरी ले रहा है. जिस वजह से वो अब स्कूल फीस आधी लेने की मांग कर रहे हैं.