फतेहाबाद: हरियाणा सरकार के द्वारा पराली प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए परमल धान की बिजाई करने वाले किसानों को 100 रूपये प्रति क्विंटल बोनस का तोहफा दिया गया है.
पराली नहीं जलाने वाले किसानों के एक हजार रुपये प्रति क्विंटल आर्थिक सहायता
वहीं जिन किसानों ने पराली में आग नहीं लगाई और कृषि यंत्रों की सहायता से पराली प्रबंधन किया है. उन किसानों को 1 हजार रूपये प्रति क्विंटल आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी.
परमल धान की बिजाई करने वाले किसानों को प्रति क्विंटल 100 रूपये बोनस
मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. बलवंत सहारण ने बताया कि परमल धान की बिजाई करने वाले किसानों को सरकार द्वारा प्रति क्विंटल 100 रूपये बोनस देने का फैसला लिया गया है. वहीं जिन किसानों ने कृषि यंत्रों से प्रणाली का प्रबंधन किया है, उन किसानों को प्रति एकड़ 1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
5 एकड़ भूमि वाले किसानों को यह लाभ मिलेगा. किसान को कृषि यंत्रों का पराली प्रबंधन के लिए किराया ना देना पड़े, इसलिए यह योजना लाई गई है.
बलवंत सहारण ने बताया कि 1 एकड़ में करीब 30 क्विंटल के करीब परमल धान निकलता है. पराली प्रबंधन के लिए किसान को 4 हजार रूपये का खर्चा पड़ता है. इसीलिए सरकार ने परमल धान पर बोनस और 1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी है. ताकि पराली प्रबंधन का खर्चा किसान पर ना पड़े, इसलिए यह योजना लागू की है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पराली प्रबंधन के लिए किसानों को दिए जाएंगे 1000 रुपए