फतेहाबाद: कल हरियाणा समेत पूरे भारत में दिवाली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया. इस त्योहार के मौक पर लोगों ने जमकर खुशियां मनाई. लेकिन विनोद भारती की खुशियों पर ग्रहण तब लग गया, जब टोहाना स्थित उनके ऑफिस में भयंकर आग लग गई.
सारी चीजें जलकर हुई खाक
हादसा दिवाली की देर रात को हुआ. संस्थान में रखी सारी चीजे जलकर खाक हो गई. ऑफिस में रखे कई तरह के दस्तावेज भी जलकर राख हो गई. दरअसल आग की वजह पटाखा नहीं बल्की शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
इस कारण लगी आग
सीए विनोद ने बताया कि संस्थान में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिसमें 12 से 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सीए विनोद भारती को आग की सूचना उनके कर्मी ने फोन पर दी. उन्होंने इस घटना के लिए किसी पर आरोप नहीं लगाए हैं.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
गनीमत रही कि ऑफिस में किसी के न होने के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन कल तक दिखने वाला ऑफिस आज एक खंडहर में तब्दील हो गया है.
ये भी जाने- दुष्यंत को उप मुख्यमंत्री बनते देख रहा था पूरा परिवार और ये सोच रहा था
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बुझाई आग
घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दे दी गई थी जिसके बाद मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया. सीए विनोद ने दमकर विभाग के आग बुझाने के कामों की सराहना की है.
ये भी जाने- गुरुग्राम में चलती गाड़ी में लगी आग, मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड