ETV Bharat / state

29 अप्रैल को हरियाणा की अनाज मंडियों में नहीं होगी गेहूं की खरीद

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 7:47 AM IST

Updated : May 17, 2020, 2:46 PM IST

29 अप्रैल यानि आज हरियाणा की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद नहीं होगी. आज मंडियों में रखी गेहूं का उठान किया जाएगा. इसलिए मार्केट कमेटी की ओर से 1 दिन के अवकाश का निर्णय लिया गया है.

fatehabad
fatehabad

फतेहाबाद: हरियाणा की अनाज मंडियों में 29 अप्रैल को गेहूं की खरीद नहीं की जाएगी. 29 अप्रैल को अनाज मंडी में रखे हुए गेहूं का उठान किया जाएगा. इसके बाद 30 अप्रैल को दोबारा से गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी.

अनाज मंडी में गेहूं का स्टॉक इकट्ठा ना हो इसी को लेकर मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है. गेहूं का उठान होने से मंडी में आने वाले किसानों को पूरी तरह से जगह मिलेगी, जिससे सोशल डिस्टेंस मेंटेन हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 81

वहीं खराब मौसम के चलते हो रही बारिश के डर से भी निजात मिलेगी. क्योंकि अभी लगभग सभी अनाज मंडियों में खरीदी गई गेहूं की फसल बाहर ही रखी है जिससे फसल के बारिश में भीगे जाने का भी डर है.

फतेहाबाद मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा ने बताया कि 29 अप्रैल को अनाज मंडी में गेहूं की खरीद नहीं होगी. फतेहाबाद में अब तक 405,000 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. अनाज मंडियों में किसानों के लिए कमेटी द्वारा सैनिटाइज और मास्क की व्यवस्था भी की गई है. फतेहाबाद में दो अनाज मंडी सहित कुल 24 के करीब परचेज सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें लगातार गेहूं की खरीद जारी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की फुटवियर इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

फतेहाबाद: हरियाणा की अनाज मंडियों में 29 अप्रैल को गेहूं की खरीद नहीं की जाएगी. 29 अप्रैल को अनाज मंडी में रखे हुए गेहूं का उठान किया जाएगा. इसके बाद 30 अप्रैल को दोबारा से गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी.

अनाज मंडी में गेहूं का स्टॉक इकट्ठा ना हो इसी को लेकर मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है. गेहूं का उठान होने से मंडी में आने वाले किसानों को पूरी तरह से जगह मिलेगी, जिससे सोशल डिस्टेंस मेंटेन हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 81

वहीं खराब मौसम के चलते हो रही बारिश के डर से भी निजात मिलेगी. क्योंकि अभी लगभग सभी अनाज मंडियों में खरीदी गई गेहूं की फसल बाहर ही रखी है जिससे फसल के बारिश में भीगे जाने का भी डर है.

फतेहाबाद मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा ने बताया कि 29 अप्रैल को अनाज मंडी में गेहूं की खरीद नहीं होगी. फतेहाबाद में अब तक 405,000 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. अनाज मंडियों में किसानों के लिए कमेटी द्वारा सैनिटाइज और मास्क की व्यवस्था भी की गई है. फतेहाबाद में दो अनाज मंडी सहित कुल 24 के करीब परचेज सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें लगातार गेहूं की खरीद जारी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की फुटवियर इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Last Updated : May 17, 2020, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.