फतेहाबाद: जैसे-जैसे हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी हमले भी तेज हो रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु के वार पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने पलटवार किया है.
कैप्टन अभिमन्यु पर निशान सिंह का पलटवार
टोहना पहुंचे निशान सिंह ने कहा कि शायद अभिमन्यु साहब बीजेपी की बात कर रहे होंगे, क्योंकि बीजेपी ही वादा करके मुकरने वाली पार्टी है. बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने जेजेपी को झूठी पार्टी बताया था
जेजेपी को बताया था झूठी पार्टी
कैप्टन के इस बयान पर अब निशान सिंह ने पलटवार किया. निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी तो चौ. देवीलाल के विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. जिन्होंने प्रधानमंत्री पद तक को छोड़ दिया था. निशान सिंह ने कहा कि शायद अभिमन्यु बीजेपी की बात कर रहे होंगे, क्योंकि बीजेपी हमेशा अपने वादों से मुकर जाती है.
ये भी पढ़िए:चौटाला सरकार में गुंडागर्दी आई और हुड्डा सरकार में भ्रष्टाचार आया- अमित शाह
21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019-21 अक्टूबर को होने हैं. इसके लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जहां एक तरफ बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री प्रचार की कमान संभालने वाले हैं तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहति कई बड़े कांग्रेस नेता प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़िए: कांग्रेस वही वादा करे जिसे वो पूरा कर सके- मुख्यमंत्री मनोहर लाल