फतेहाबाद: जननायक जनत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बारे में बताते हुए निशान सिंह ने कहा कि सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर चर्चा हुई है. साथ ही इस बात भी चर्चा हुई है कि आगे किस तरीके से तालमेल के साथ जनता को बेहतर सुविधाएं दी जाएं.
पंचायती राज चुनाव को लेकर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि दोनो पार्टियां मिलकर कोई रणनीति बनाएंगी, ये भाईचारे का चुनाव है. उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव में दोनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी कि चुनाव सिंबल पर लड़ना है या नहीं.
निशान संह ने नए पार्टी पदाधियकारियों की नियुक्ति के सवाल पर कहा कि जेजेपी संगठन को फिर से बनाया जा रहा है अजय चौटाला के निर्देश पर संगठन को भंग किया गया है, जिसको लेकर काम चल रहा है. पुराने लोगों के साथ कर्मठ लोगों को जोड़ कर मजबूत संगठन बनाया जाए इस दिशा में काम चल रहा है.
आपको बता दें कि प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी ने 40 और जेजेपी ने 10 सीटे जीती थी. जिसके बाद दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: बिना किरायदार खाली हुए 15% से ज्यादा घर, कमर्शियल स्पेस पर भी लगा ताला