ETV Bharat / state

गेहूं खरीद में गड़बड़ी का वीडियो वायरल, किसान मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी

टोहाना के नांगला गांव में गेहूं खरीद में गड़बड़ी का वीडियो सामने आया है. मार्केट कमेटी ने आरोपी आढ़ति पर कार्रवाई की मन बना लिया है.

Nangla Village Grain Mandi Tohana
Nangla Village Grain Mandi Tohana
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 11:51 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना के नांगला गांव में गेंहू खरीद में गड़बड़ी का वीडियो वायरल का मामला सामने आया है. जिसके बाद कमेटी प्रसाशन एक्शन में आया. जांच में आया कि आढ़ती तोल में गड़बड़ी कर रहा था. टोहाना के गांव नांगला में बनी अनाज मंडी के खरीद सेंटर पर गेंहू खरीद तुलाई में गड़बड़ी के मामले में मार्केट कमेटी प्रशासन ने एक्शन लिया है.

मार्केट कमेटी ने संबंधित आढ़ती के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. विभागीय जांच में अधिकारियों ने मौके पर पाया कि उक्त फर्म मोहन सज्जन द्वारा गड़बड़ी की जा रही है. जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गेहूं खरीद में गड़बड़ी का वीडियो वायरल

इस बारे में मार्केट कमेटी के असिस्टेंट सचिव बलवान ने बताया कि गांव नांगला में मंगलवार को उक्त किसान की फसल की खरीद परचेज सेंटर पर डीएफएससी खरीद एजेंसी द्वारा आढ़ती के मार्फ़त खरीद की जा गई थी. गांव समैंन के रहने वाले किसान ने शिकायत देकर बताया कि उसकी फसल तुलाई में आढ़ती द्वारा गड़बड़ी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री ने मानी मंडियों में अव्यवस्था की बात, गेहूं भीगने को लेकर दिया ये बयान

जिसके चलते 8 से 10 किलो गेहूं अधिक तोली जा रही है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे जांच की तो पाया कि आढ़ती द्वारा गड़बड़ की जा रही थी. उन्होंने बताया कि अब इस मामले में आढ़ती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फतेहाबाद: टोहाना के नांगला गांव में गेंहू खरीद में गड़बड़ी का वीडियो वायरल का मामला सामने आया है. जिसके बाद कमेटी प्रसाशन एक्शन में आया. जांच में आया कि आढ़ती तोल में गड़बड़ी कर रहा था. टोहाना के गांव नांगला में बनी अनाज मंडी के खरीद सेंटर पर गेंहू खरीद तुलाई में गड़बड़ी के मामले में मार्केट कमेटी प्रशासन ने एक्शन लिया है.

मार्केट कमेटी ने संबंधित आढ़ती के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. विभागीय जांच में अधिकारियों ने मौके पर पाया कि उक्त फर्म मोहन सज्जन द्वारा गड़बड़ी की जा रही है. जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गेहूं खरीद में गड़बड़ी का वीडियो वायरल

इस बारे में मार्केट कमेटी के असिस्टेंट सचिव बलवान ने बताया कि गांव नांगला में मंगलवार को उक्त किसान की फसल की खरीद परचेज सेंटर पर डीएफएससी खरीद एजेंसी द्वारा आढ़ती के मार्फ़त खरीद की जा गई थी. गांव समैंन के रहने वाले किसान ने शिकायत देकर बताया कि उसकी फसल तुलाई में आढ़ती द्वारा गड़बड़ी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री ने मानी मंडियों में अव्यवस्था की बात, गेहूं भीगने को लेकर दिया ये बयान

जिसके चलते 8 से 10 किलो गेहूं अधिक तोली जा रही है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे जांच की तो पाया कि आढ़ती द्वारा गड़बड़ की जा रही थी. उन्होंने बताया कि अब इस मामले में आढ़ती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.