फतेहाबाद: टोहाना के गांव नागला में ग्रामीणों ने सोमवार को इकट्ठे होकर बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए. उनका कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी उनके गांव में आकर ग्रामीणों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. जब बिजली विभाग के कर्मचारी उनके गांव में आ रहे हैं. तो इसकी सूचना स्थानीय सरपंच को नहीं दी जाती. जिसको लेकर उनके मन में रोष है.
ये भी पढ़ें:बहादुरगढ़: बिजली कटने से नाराज़ किसानों ने नेशनल हाइवे-9 पर लगाया जाम
उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर धरने पर हैं. ऐसे में जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती. तब तक उनका प्रशासन से बहिष्कार रहेगा. उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि बिजली विभाग के कर्मचारी उनके गांव में प्रवेश न करें. नहीं तो किसी भी तरह की कोई घटना होती है. तो इसके जिम्मेवार वो खुद होंगे.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बिजली कर्मियों को बंधक बनाने की क्यों दी चेतावनी?
इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने बिजली विभाग को सख्त चेतावनी दी है कि बिजली विभाग के कर्मचारी उनके गांव में ना आए. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के कर्मचारी उनके गांव में आकर नाजायज दवाब बनाने के लिए जुर्माने भी लगा रहे हैं. जिसे गांव के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.